बिलासपुर : नाबालिक लड़की को भगाने वाला आरोपी चढ़ा सिविल लाईन पुलिस के हत्थे, पीछले एक साल से था फरार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल महोदय के द्वारा अपने अधिनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों की लगातार बैठक लेकर अपराध में शामिल पूर्व अपराधिक प्रवृत्ति के लोग व फरार आरोपियों पर नजर रखने व पकड़ने का निर्देश दिया गया था इसी तारताम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय आर0 एन0 यादव (शहर) के द्वारा थाना प्रभारियों को मार्गदर्शन देते हुए गंभीर अपराध में फरार आरोपियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को गंभीरता से लेते हुए थाना सिला के अप.क. 468/2019 धारा 363 भादवि के प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उनकी नाबालिक पुत्री जो बिना किसी को घर में बताए कही चली गई थी।
जिस पर प्रार्थी ने शंका जाहिर किया था कि उसकी पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा लिया गया है, अपराध की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाईन पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था इसी दौरान दिनांक 21.10.2020 को मुखबीर से सूचना मिली की थाना क्षेत्र धुरीपारा दीनदयाल मंगला की ओर उक्त नाबालिक लड़की को देखा गया है कि जिस पर मुखबीर की सूचना की तस्दीक करने थाना प्रभारी द्वारा अपने अधिनस्थ उप निरीक्षक मोहन भारद्वाज के साथ टीम बनाकर रवाना किया गया जो मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर दिनदयाल कालोनी तालाब के पास से पीड़ित नाबालिक लड़की को एक लड़का के साथ पकड़े जिसे पूछताछ करने पर आरोपी लड़का अपना नाम संगीत सोनवानी पिता हरिप्रसाद सोनवानी उम्र 22 साल नि० दिनदयाल कालोनी मंगला थाना सिविल लाईन बिलासपुर का होना बताया जो बालिका को अपने साथ भगाकर मंदिर में लेजाकर शादी कर अपने साथ बिरकोना में रखना बताया।
इसी प्रकार पीड़ित बालिका ने भी बताई कि आरोपी संगीत सोनवानी पीड़िता को शादी करूंगा कहकर बहला फुसलाकर उसके साथ शारिरिक सम्बंध बनाता था जिससे मामले में धारा 366, 376, 4 पॉक्सो एक्ट जोड़ा जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
आरोपी :- संगीत सोनवानी पिता हरिप्रसाद सूर्यवंशी उम्र 22 साल निवासी बिरकोना
आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक सनीप रात्रे, उप निरीक्षक मोहन भारद्वाज, आर0 मनोज बघेल, सरफराज खान का विशेष भुमिका रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये