बिलासपुर : पूर्व सैनिकों ने किया अपनी मांगों को लेकर विशेष धरना प्रदर्शन…

बिलासपुर :- सीएमडी चौक में गुरुवार को भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरन जारी रखा । उनकी मांग है कि संविधान में दी गई सुविधाए मेडिकल सुविधा, पूर्व सैनिकों के आरक्षण, बैक लॉग,स्वरोजगार,भू आबंटन,भारत का निर्वाचन, डी जी आर की सुविधा, भारत में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ,शहीद परिवारों के लिए सुविधाएं दी गई है
परन्तु केंद्र सरकार, राज्य सरकार से धरातल तक पहुंच नहीं पाती ,जमीनी हकीकत तो कुछ और ही है छत्तीसगढ़ में सभी जिलों में मेडिकल सुविधा होना चाहिए जिसके लिए सैनिक वन टाइम पेमेंट भी करते है पर सुविधा नहीं मिल रही, राज्य सरकार,ग्रुप सी 10 प्रतिशत,ग्रुप डी 20प्रतिशत आरक्षण का दावा करती है पर सिर्फ कागजों में है हकीकत कुछ और ही है
ऐसे बहुत सारी सुवधाएं है जिसका धरातल पर नामो निशान नहीं है पूर्व सैनिक सरकार के खिलाफ नहीं हैं इनका मुख्य उद्देश्य संविधान में जो बुनियादी सुविधाएं दी गई है वो हर पूर्व सैनिकों ,एवम् उनके परिवारों को मिले इन सभी मांगो को लेकर 28 अक्टूबर से सिपाहीयो के द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।