बिलासपुर : लैपटॉप एवं मोबाईल चोरी के आरोपी चढे पुलिस के हत्थे, पैसे की कमी के चलते घूम घूम कर देते थे घटना को अंजाम, एफआईआर के चंद घंटों में 02 आरोपी गिरफ्तार..
बिलासपुर :- प्रार्थी दुष्यंत सिंह निवासी राजकिशोर नगर सरकण्डा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.11.2020 को तोरवा गुरूनानक चौक के पास मेडिकल से दवाई लेने रात्रि में गया था, वापस आकर करीब 10.00 बजे रात्रि में खाना खाकर और दवाई खाकर दरवाजा बंद कर सो गया था अगले दिन प्रातः 08.00 बजे करीब उठा तो देखा अपने कमरे में रखे लैपटाप एवं 02 नग मोबाईल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने कि रिपोर्ट पर थाना सरकण्डा मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
अपराध पंजीबद्ध होने के तुरंत बाद श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल, अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) श्रीमती निमिषा पाण्डेय को दी गई जिस पर अधिकारियो द्वारा आरोपी का धरपकड करने निर्देश प्राप्त हुये जिसके परिपालन मे थाना प्रभारी जे0पी0 गुप्ता के द्वारा टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश किया गया पता तलाश के दौरान मुखबीर से पता चला कि तोरवा के मुक्तिधाम के पास रहने वाले छबिलाल एवं दीपक ध्रुव नया मोबाईल रखे है जो बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है कि सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच कर तोरवा निवासी 01.छबिलाल विश्वकर्मा, पिता-मनहरण विश्वकर्मा, उम्र-32 वर्ष, साकिन- देवरीखुर्द अटल आवास थाना तोरवा, जिला-बिलासपुर (छ.ग.) 02. दीपक ध्रुव, पिता-अशोक ध्रुव, उम्र-30 वर्ष, साकिन- रेल्वे मुक्तिधाम, थाना तोरवा, जिला-बिलासपुर(छ.ग.) को संदेह के आधार पर बारिकी से पूछताछ किया जो उक्त
आरोपीगणों द्वारा पैसे की कमी के कारण दिनांक घटना समय को राजकिशोर नगर के एक घर से डेल कंपनी का लैपटॉप एवं मोबाईल सैमसंग गैलेक्सी व एक विवो कंपनी का मोबाईल को चोरी करना स्वीकार करने पर चोरी गए एक डेल कंपनी का लैपटॉप कीमती 36000रूपये एवं 02 नग मोबाईल कीमती 21000 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये