छत्तीसगढ़
बिलासपुर : एक रूपया मुहिम के द्वारा बच्चो के बीच कराई गई खेल प्रतयोगिताएं..
बिलासपुर : एक रूपया मुहिम की संचालिका सुश्री सीमा वर्मा के द्वारा लगातार बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का अथक प्रयास किया जा रहा है इस कड़ी में आज बिलासपुर के विनोवानगर में बच्चो के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अलग अलग प्रकार के दौड़ रस्सी दौड़, नीबू दौड़ ,कुर्सी दौड़ , बोरा दौड़, लंगड़ी दौड़ के साथ मेंढक दौड़ में भाग लिया
सीमा वर्मा के द्वारा बच्चो को गुड टच बैड टच, बाल विवाह,बाल मजदूरी,भीक्षा वृत्ति,पोक्सो एक्ट,की जानकारी दी गई साथ में सीमा ने बच्चो को स्टेशनरी का सामान बांटा जिससे बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े रहे,इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता,ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन 4सालों से लगातार सीमा के द्वारा निस्वार्थ भाव से कराया जाता रहा है ताकि भावी पीढ़ी जागरूक हो