छत्तीसगढ़

पहल : चाइल्ड लाइन बिलासपुर एवं एक रुपया मुहिम ने बच्चों को दिया खुला मंच..

बिलासपुर- चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच बिलासपुर एवं एक रुपया मुहिम बिलासपुर के द्वारा संयुक्त रूप से अटल आवास सकरी बिलासपुर में खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को चाइल्ड लाइन 1098 नम्बर के कार्य एवं महत्व को बताया गया और कोरोना महामारी से बचाव के उपाय में बताया गया कि हाथ धुलाई कैसे चरणबद्ध तरीके धोया जाता एवं एक रुपया मुहिम की सीमा वर्मा जी के द्वारा बच्चों को गुड़ टच बेड टच एवं POCSO कानून के विषय मे विस्तार से बताया गया ,

बच्चों के द्वारा चाइल्ड लाइन बिलासपुर के समक्ष अपनी बस्ती की निम्न समस्या रखी बच्चों ने बताया कि वहाँ एक भी आंगनवाड़ी सेंटर नही और ना ही एक भी प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला नहीं है जिसके कारण 0 से 5 वर्ष के बच्चों को नियमित पोषण आहार नही मिल रहा और गर्भवती शिशुवती महिलाओ को आंगनवाड़ी की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है , और अटल आवास सकरी में स्कूल नहीँ होने के कारण बच्चें अप्रवेशी और शालात्यागी हो रहे है यहाँ के 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के सुविधओं से वंचित हैं ,

चाइल्ड लाइन बिलासपुर के द्वारा बच्चों को अस्वाशन दिया गया कि उनकी बस्ती की समस्या को संबंधित विभाग तक पहुँचाया जायेगा एवं चाइल्ड लाइन बिलासपुर एवं एक रुपया मुहिम बिलासपुर के द्वारा 130 बच्चों को सिलेट वितरण किया गया इस आयोजन को सफल बनाने में चाइल्ड लाइन समन्वयक संदीप राव मोहिते टीम मेम्बर कु सोमालिया पटेल . जनक यादव. इंद्र यादव . रवि वैष्णव का महत्वपूर्ण योगदान रहा !
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!