बिलासपुर : मोटर सायकल चोर सिरगिटटी पुलिस के गिरफ़्त में, आरोपी चोर के कब्जे से 05 नग मोटर सायकल जप्त..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- थाना सिरगटटी क्षेत्र में हो रही लगातार मोटर सायकल चोरी की घटना को दृष्टिगत रखते एवं गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री प्रशात अग्रवाल द्वारा चोरी करने वाले आरोपीयों को तत्काल पकडकर कार्यवाही करने आदेश प्राप्त हुआ, आदेश के परिपालन में तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के निर्देशन में सीएसपी सिटी कोतवाली निमेश बरैया के साथ थाना प्रभारी शांत कुमार साहू के द्वारा मोटर सायकल चोरी करने वाले चोरों का गहनता से पतासाजी शुरू की गई इस दौरान
दिनांक 02.11. 2020 को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि विकास उर्फ बडे दास निवासी तिफरा के द्वारा अपने पास चोरी के मोटर सायकल रखा है, कि सूचना पर विकास उर्फ बडे दास के घर जाकर पुछताछ करने पर 05 नग मोटर सायकल होना बताया जिससे उक्त वाहनों के कागजात के संबंध में पुछताछ करने पर अपने पास किसी भी प्रकार का दस्तावेज नही होना बताया। सभी 05 वाहनों को चोरी के मोटर सायकल होने के संदेह पर आरोपी विकास उर्फ बडे मानिकपुरी पिता राजिस दास मानिकपुरी उम्र 21 वर्ष निवासी यादव नगर तिफरा बिलासपुर को हिरासत में लेकर गंभीरता से पुछताछ किया गया जो अपने मेमोरण्डम कथन में बताया कि सभी मोटर सायकलों को चोरी कर बेचने के फिराक में ग्राहक तलास कर रहा है। ग्राहक नही मिलने के कारण उक्त पाचों मोटर सायकल को अपने तिफरा के मकान में छुपाकर रखा था है।
आरोपी के द्वारा उक्त मोटर सायकलों को थाना सिरगिटटी क्षेत्र से ही चोरी करना बताया। प्रकरण में उक्त 05 वाहनों के स्वामी के सबंध में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नही होने से थाना सिरगिटटी में इस्तागासा कमांक 07/2020 धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि के तहत मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी विकास उर्फ बड़े मानिकपुरी पिता राजिस दास मानिकपुरी उम्र 21 वर्ष निवासी यादव नगर तिफरा बिलासपुर को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
जप्त किये गये वाहनों के प्रकार एवं वाहन कमांक इस प्रकार हैं01. हिरो होण्डा स्पेलेण्डर – CG 105852 02. हिरो एच एफ डिलक्स – CG04ZN 6788 03. हिरो होण्डा सीडी डिलक्स – CG 10 EM 0934 04. होण्डा ड्रीम योगा – CG 1053390 05. हिरो होण्डा स्पेलेण्डर – बिना नम्बर का लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये