बिलासपुर : बलात्कार का फरार आरोपी आसनशोल पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार आरोपी आसनशोल में अपने रिस्तेदार के घर छुप कर कपड़ा का व्यवसाय करते गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- पीड़िता निवासी हेमूनगर तोरवा के द्धारा दिनांक 08.12.2019 को एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि हेमूनगर चन्द्रा चौक के पास आरोपी के चाचा मनोज कुमार सिंह के मकान में बतौर किरायेदार सन् 2014 से अपने पति बच्चों के साथ रहने लगी इसी दौरान आरोपी आशीष सिंह उर्फ बिट्टू से जान पहचान हो गया और बहला फुसला कर अपने साथ पत्नि बनाकर रखने की झांसा देकर शारीरिक संबंध लगातार बनाने लगा जब पीड़िता के द्धारा शादी करने का दबाव बनाई तक पीड़िता को आरोपी बोला कि तुम पहले पति से विधिवत कोर्ट से तलाक ले लो तब पत्नि बनाकर रखुंगा जिस पर पीड़ित अपने पहले पति से कोर्ट (न्यायालय) से विधिवित तलाक ले ली उसके बाद आरोपी अपने सकुनत से अन्यत्र फरार हो गया तब पीड़िता थक हार कर थाना तोरवा में आरोपी आशीष सिंह के विरूद्ध बलात्कार का रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट पर अपराध धारा 376 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया किन्तु आरोपी जब तक फरार हो चुका था तथा अपना पहचान को नष्ट कर लिया ।
आरोपी ने लगातार अपना मोबाईल बंद रखा, कोई भी तकनीकी सहायता उक्त आरोपी की पतासाजी के लिये नही मिल रहा था। इस बीच मुखबिर से जानकारी मिली कि किसी महिला के माध्यम से आरोपी ने किसी अन्य से बात किया है पुलिस ने उक्त नम्बर को निगरानी में रखा एवं आरोपी की गिरफ्तारी में सफलता मिला।
तोरवा पुलिस के द्धारा आरोपी के रिस्तेदारों के घर लगातार दबीस देने से मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी आशीष सिंह अपने रिस्तेदार के घर आसनशोल पश्चिम बंगाल में रह कर कपड़ा का व्यवसाय चोरी छुपे कर रहा है। जिस पर तोरवा पुलिस टीम आसनशोल पश्चिम बंगाल भेजा गया जहां आसनशोल पुलिस के सहयोग से आरोपी आशीष सिंह को गिरफ्तार किया गया है। टीप:- थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक परिवेश तिवारी, उप निरीक्षक रमेश कुमार शर्मा, सउनि राकेश कुमार टाण्डे, प्र0आर0 निर्मल घोष केंवट, आरक्षक सत्य कुमार पाटले, गोविन्द शर्मा व थाना स्टाफ तोरवा का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये