बिलासपुर : पिछ्ले 05 माह से फरार बलात्कार के आरोपी को उत्तर प्रदेश से लाकर किया गया गिरफतार..
गिरफ्तारी के डर से लगातार अपनी जगह बदल कर पुलिस को दे रहा
बिलासपुर :- जिले में महिला संबधी अपराध की रोकथाम एवं महिला संबधी अपराध के फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक विलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा निदेर्शित किया गया था।
जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक आर.एन. यादव के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन के अप0क0 354/20 धारा 376 भादवि में विगत 05 महिनों से फरार आरोपी शेरु उर्फ इस्तिखार मिर्जा पिता मिर्जा कलीम बेग का गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था।
जो निरंतर अपना ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा दे जाता था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरी0 शनिप रात्रे के द्वारा टीम बनाकर उप निरीक्षक मनोज पटेल हमराह स्टाफ आर.1023 संजीव जांगडे, आर.1027 जय साहू, के फरार आरोपी के पतासाजी हेतु उ0प्र0 रवाना किया गया जो साइबर सेल एवं तकनीकी सहायता से आरोपी को उसके निवास ग्राम कैथोली, जिला सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश मे घेराबंदी कर पकडा गया। एवं मामले में गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक-25/05/2020 को प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश की कि इस्तिखार उर्फ शेरु मिर्जा से प्रार्थिया गरीब नवाज मस्जिद तालापारा में मुलाकात होने के पश्चात् से फोन नम्बर कही से प्राप्त कर मैं तुमसे प्यार करता हूँ, शादी करना चाहता हूँ, कहकर बात शुरु कर दी एवं शादी का प्रस्ताव रखते हुए मुलाकात करने लगा एवं दिनांक-30/08/2018 की रात्रि 08:00 बजे से 09:00 बजे के मध्य जमीन दिखाने के बहाने आरोपी इस्तिखार एवं शेरु मिर्जा के द्वारा तालापारा गरीब नवाज मस्जिद के आगे जमीन खरीदा हूँ कहकर खाली प्लाट में ले गया और प्रार्थिया से शादी का झांसा देते हुए जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाया एवं इसके अलावा भी शादी करुंगा कहकर आरोपी द्वारा अलग-अलग स्थानों में कानन पेण्डारी एवं अन्य जगहों में ले जाकर शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया बताई एवं शारीरिक संबंध का लाभ उठाकर आरोपी द्वारा घटना के समय का विडियो क्लिप बनाया हू, विडियों वायरल कर दूंगा कहकर धमकी दिया एवं पैसे दोगे तभी तुमसे शादी करुंगा कहकर शादी करने से इंकार कर दिया, मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जो आरोपी गिरफ्तारी के डर से जगह बदल रहा था।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सिविल लाईन निरी0 शनिप रात्रे के द्वारा टीम बनाकर उप निरीक्षक मनोज पटेल हमराह स्टाफ आर.1023 संजीव जांगडे, आर.1027 जय साहू के फरार आरोपी के पतासाजी हेतु उ0प्र0 रवाना किया गया था। जो साइबर सेल एवं तकनीकी सहायता से आरोपी को उसके घर ग्राम कैथोली, जिला सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश से लाकर मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी0 शनिप रात्रे, उप निरी0 मनोज पटेल, उप निरी0 ईशा ओग्रे,आर.1023 संजीव जांगडे, आर.1027 जय साहू,की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये