बिलासुपर : कम्प्यूटर से डाटा चोरी करने वाले आरोपी तारबाहर पुलिस के गिरफ्त में…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासुपर :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनॉक 28.10.2020 को प्रार्थी ब्लु सफ् फायर मोटर्स रायल इन्फील्ड शो रूम श्रीकांत वर्मा मार्ग का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे सेल्स मैनेजर बिपरजीत सिन्हा द्वारा शोरूम रूम में आये ग्राहको से अभद्र व्यवहार करने के कारण मैनें दिनॉक 25.10.2020 को कार्य से निकाल दिया परन्तु दिनॉक 26.10.2020 को बिपरजीत सिन्हा शोरूम चालू होने के पूर्व सुबह लगभग 09.45 बजे शोरूम आया जबकि उनका नियमित समय सुबह 10.30 बजे का है इस दौरान शो रूम में साफ सफाई चल रही थी उसी दौरान बिपरजीत सिन्हा कम्प्यूटर से डाटा को पेन ड्राईव से चोरी कर लिया और फाईल में रखे दस्तावेज को चोरी कर अपने बैग में रख लिया कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के आरोपी के मोबाईल नंबर का साइबर सेल से लोकेशन प्राप्त कर आरोपी को अन्नपूर्णा कालोनी गणेश नगर सिरगिटटी में होने की सूचना पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देश एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उमेश कश्यप, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर एन यादव के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक
आर्य के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक 1031 संतोष केरकेट्टा व आरक्षक संदीप दुबे, निखिल जाधव, मोहम्मद अख्तर को साथ रवाना होकर अन्नपूर्णा कालोनी गणेश नगर सिरगिटटी पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी विपरजीत सिन्हा पिता विमल कुमार सिन्हा उम्र 26 साल पता अन्नपूर्णा कालोनी गणेश नगर सिरगिटटी जिला बिलासपुर को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया, जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये