बिलासपुर : बलात्कार करने वाले आरोपीयों को तखतपुर पुलिस द्वारा दबिश देकर चंद घण्टे में किया गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- दिनांक 26.10.2020 के शाम 05.00 बजे प्रार्थीया वाडी से वापस घर आयी तो इसकी पुत्री कुमारी रूपा धुरी को उदास देखकर पूछी तो बतायी कि दिनांक 26.10.2020 के 05.00 बजे सुबह मैं शौचालय से निकल रही थी तो मुकेश रजक,एवं उसके दो अन्य साथी मुझे धमकी देकर जबरन पकड कर महेश रजक के शौचालय में ले गये मुकेश रजक मेरे साथ जबरन बलात्कार किया है कि लिखित रिपोर्ट पर अपराध धारा 376, 506 34 भादवि घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया
गया जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा के निर्देशन में थाना प्रभारी तखतपुर द्वारा टीम गठित कर आरोपीगण 01. मुकेश रजक पिता रामचरण रजक उम्र 20 साल 02. रामकुमार सारथी पिता परमात्मा उम्र 33 साल 03. संजय धुरी पिता दयारान धुरी उम्र 20 साल सभी साकिनान मोढ को दबिश देकर चंद घण्टे में गिरफ्तार किया गया अपराध सबूत पाये जाने पर उक्त आरापीयों को आज दिनांक 27.10.2020 को गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये