बिलासपुर : पैसे की लालच एवं नशे की लत ने बनाया चोर, मोटर सायकल चोरी करने वाले 01 आरोपी सहित एक नाबालिक चढा सिरगिटटी पुलिस के हत्थे..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- प्रार्थी मोहम्मद शाहीद खान पिता श्री मोहम्मद सरीफ खान उम्र 33 वर्ष साकिन गणेश नगर चुचुहियापारा सिरगिट्टी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करया कि प्रार्थी आटो चलाने कार्य करता है कि दिनांक 23.06.2020 को घर के नीजि काम से अपनी मोटर सायकल सीबी साईन क्रमांक CG10V7355 से दवाई लेने नयापारा सिरगिट्टी गया था वहां से रात्रि करीबन 11.00 बजे वापस आकर अपने घर के सामने में खुले स्थान से मोटर सायकल सीबी साईन क्रमांक CG10V7355 को खडी किया था फिर खाना पीना खाकर सो गया था, दिनांक 24.06.2020 के सुबह 09.00 बजे उठा तो देखा कि प्रार्थी का मोटर सायकल सीबी साईन क्रमांक CG10V7355 जहां खडी किया था उस स्थान पर नही थी जिसका आज दिनांक 08.07.2020 तक आस पास तथा सब जगह पता तलाश किया, जो पता नही चला सका, मेरी मोटर सायकल CG10V7355 को कोई अज्ञात-चोर चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना सिरगिटटी में उपरोक्त प्रकरण कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया, दौरान विवेचना आरोपी पता तलास के, आरोपी लीलादेव कौशिक पिता जीवन लाल कौशिक उम 19 साल निवासी कालिका नगर तिफरा थाना सिरगिटटी बिलासपुर को हिरासत में लेकर
किया जो एक नाबालिक लड़के के साथ उक्त मोटर सायकल को चोरी करना पुछताछ कबुल कर अपने कब्जे से बरामद कराया, प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यालय पेश किया गया है, एवं विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत माननीय किशोर न्याया बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है,
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये