बिलासपुर : पारिवारिक विवाद के चलते चाचा ने किया भतीजे का अपहरण, अबोध बालक उस्लापुर से सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बिलासपुर :- दिनांक 25.10.2020 के 16.30 बजे प्रकरण के प्रार्थीया श्रीमति आरती ध्रुव पति चंदन ध्रुव उम्र 26 वर्ष निवासी गणेश नगर चुचहियापारा थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर (छ.ग.) के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका विवाह लगभग 12 वर्ष पूर्व चंदन ध्रुव से हुआ था जिसके तरफ से 02 लडका 02 लडकी कुल 04 बचचे हैं कि दिनांक 25.10.2020 के शाम 04.00 बजे प्रार्थीया का देवर मोनू ध्रुव प्रार्थीया के घर आया और वाद विवाद कर प्रार्थीया के बेटे भुपेन्द्र ध्रुव उम्र 01 वर्ष 06 माह को उठाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना सिरगिटटी में उपरोक्त प्रकरण दर्ज कर विवेचना एवं पता तलास में लिया गया है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कायमी पश्चात तत्काल थाना से टीम रवाना कर घटना स्थल में जाकर उक्त बच्चे एवं आरोपी के संबधं में गंभीरता से पुछताछ किया गया जो आरोपी मोनू ध्रुव पिता चंद्रप्रकाश ध्रुव उम्र 26 वर्ष उस्लापुर खांटीखार थाना सकरी जिला बिलासपुर का निवासी है, जो प्रार्थीया का देवर है, के घर दबिस देकर आरोपी को गिरफ्तार कर अबोध बालक भुपेन्द्र ध्रुव उम्र 01 वर्ष 06 माह को सकुशल बरामद किया गया।
आरोपी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर परिवारिक विवाद के कारण ही अपने बड़े भाई एवं भाभी के छोटे बच्चे भुपेन्द्र ध्रुव 01 वर्ष 06 माह को देशवश उठाकर ले जाना बताया। प्रकरण में आरोपी के विरूद्व उपरोक्त धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया जाकर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजना को देकर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये