बीजापुर : जंगल में सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़, सामान छोड़कर भागे माओवादी…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बीजापुर :- जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 22.12.2020 को थाना पामेड़, बासागुड़ा एवं उसूर से जिला बल, एसटीएफ, केरिपु एवं कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी कोमटपल्ली, गादीगुड़ा, धरमावारम, कांजेड़, पुतकेल की ओर निकली थी ।
अभियान से वापसी के दौरान दिनांक 24.12.2020 को कोंजेड़-कोमटपल्ली के जंगलों में माओवादियों एवं पुलिस के बीच मुठभेड़ हुआ । मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल का सर्चिंग पर माओवादी सामान छोड़कर भाग खडे हुये। मौके से मिले बोरा, पिटठू एवं प्लास्टिक बैग में दवाईयां, साहित्य, वर्दी, बैटरी, मल्टीमीटर, एसएलआर का राउण्ड, खाली खोखा एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुआ। जिसमें अधिकतर दवाईया दर्द निवारक इंजेक्शन व बुलेट इंजरी की दवाईयां है । इसके अलावा सर्दी जुकाम, मलेरिया की दवाईयां भी पाई गई । पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में कई माओवादी घायल हुये । मौके से खून के निशान मिले है ।
दिनांक 25.12.2020 को एसटीएफ एवं कोबरा 204 की टीम द्वारा थाना बासागुडा क्षेत्रान्तर्गत पुतकेल के जंगल से 05 किग्रा का आईईडी बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही निष्क्रिय किया गया । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये