छत्तीसगढ़

बीजापुर : माओवादियों के विरूद्ध लड़ाई पर बनी रणनीति, केरिपु, कोबरा एवं स्टेट पुलिस के अधिकारियों के साथ हुई बैठक

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर श्री के0विजय कुमार ने की अधिकारियों से चर्चा, डीआरजी के जवानों से मिलकर बढ़ाया हौसला

बीजापुर :- दिनांक 25.11.2020 को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री के0विजय कुमार द्वारा जिला बीजापुर में केरिपु बल, कोबरा एवं स्टेट पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर माओवादियों के विरूद्ध क्षेत्र में लड़ाई पर विशेष चर्चा की गई ।

बैठक में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के डी0जी0 डॉ0ए0पी0महेश्वरी, विशेष पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़, श्री अशोक जुनेजा,केरिपु एसडीजी श्री कुलदीप सिंह, केरिपु ऑप्स एडीजी श्री जुल्फीकर हसन, आई.बी. के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ0समीर एस0 इलमे, पुलिस महानिरीक्षक केरिपु डीटीई नलिन प्रभात , पुलिस महानिरीक्षक केरिपु छ0ग0 श्री प्रकाश डी0, पुलिस महानिरीक्षक कोबरा श्री के0के0 शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर श्री सुंदरराज पी0, उप महानिरीक्षक केरिपु श्री कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री कमलोचन कश्यप, एवं केरिपु बल के कमांडेंट उपस्थित रहें ।

बैठक बाद श्री के0विजय कुमार एवं समस्त अधिकारी जिले के स्ट्राकिंग फोर्स डीआरजी0 के जवानों से मिले, उनका हौसला बढ़ाया । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!