बीजापुर : विस्फोटक के साथ प्लाटून नंबर 10 की सदस्या सहित 03 माओवादी गिरफ्तार, गश्ती दल को क्षति पहुचाने कर रहे थे आईईडी प्लांट…
बीजापुर :- जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 17.11.2020 को थाना बासागुड़ा से जिला बल, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 204 का संयुक्त बल जोनागुड़ा, पूवर्ती, पेद्दागेलूर की ओर रवाना हुये थे ।
अभियान के दौरान दिनांक 18.11.2020 को पेद्दागेलुर गरियामेट्टा पहाड़ी नाला के पास संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा गया । जिनके कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटरर्स, बिजली का तार, बम्बू स्वीच, बैटरी, माओवादी वर्दी, पिट्ठू, कार्डेक्स वायर, एयरगन छर्रा, नक्सली साहित्य, गडढा खोदने का औजार आदि बरामद किया गया । संदिग्धों से पुछताछ पर आपना नाम –
मुचाकी भीमा पिता मुचाकी सोना, उम्र 20 वर्ष निवासी जोनागुड़ा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा( मिलिशिया सदस्य)
मीडियम लखमा मीडियम हड़मा उम्र 22 वर्ष निवासी टेकुलगुडि़यम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा(मिलिशिया सदस्य)
माड़वी भीमे पिता माड़वी हिड़मा उम्र 23 वर्ष निवासी टेकुलगुडि़यम थाना जगरगुण्डा (प्लाटून नम्बर 10 की सदस्या) 02.00 लाख की इनामी
जो मार्ग में पुलिस पार्टी को क्षति पहुचाने एवं हथियार लूटने की नीयत से बम लगाना बताये ।
पकड़े गए आरोपियों को कृत्य अपराध धारा 147, 148, 149 भादवि 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का पाए जाने पर उपरोक्त के विरुद्ध थाना बासागुड़ा में अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 19/11/ 2020 को रिमांड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये