छत्तीसगढ़

बीजापुर : 04 माओवादी मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से आईईडी लगाने की घटना में थे शामिल..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बीजापुर :- जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 02.11.2020 को थाना जांगला कैम्प माटवाड़ा से 222 केरिपु का बल ग्राम माटवाड़ा, फुल्लोड़, जैगुर की ओर निकली थी ।

अभियान के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर माटवाड़ा-फुल्लोड़ के बीच संयुक्त पार्टी द्वारा धेराबंदी कर 04 संदिग्धों को पकड़ा गया । पुछताछ पर अपना नाम

1. कोसा पाडि़यामी पिता हिड़मा उम्र 31 वर्ष साकिन लक्खपालपारा कोतरापाल थाना जांगला

2.हिंगोराम मड़काम पिता हड़मा मडकार जाति मुरिया उम्र 27 वर्ष लक्खापाल पारा कोतरापाल थाना जांगला

3. राजेश कवासी पिता दसमन उम्र 33 वर्ष साकिन कोवासी पारा कोतरापाल थाना जांगला

4. इंद्रजीत ठाकुर उर्फ बुटी पित चतुरसिंह उम्र 32 जाति धाकड़ साकिन धाकड़पारा माटवाड़ा थाना जंगला का होना बताये ।

मौके से 02 नग मोटरसायकल 05 नग मोबाईल, 01 नग बंण्डा, डेटोनेटर, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर जप्त किया गया । पकड़े गये आरापी थाना जांगला अन्तर्गत दिनांक 29.7.2020 को माटवाड़ा केरिपु बल एरिया डॉमिनेशन, ऑप्स पर रवाना हुई थी पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल थे ।

इसके अलावा कोसा पोडियामी थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 1.12.2003 को मतदान केन्द्र में घुसकर वोडिंग मशीन लूटने एवं जान से मारने की घटना में शामिल,

दिनांक 14.3.2003 को भैरमगढ़ बाजार में प्रआर सत्यम कडि़यल की हत्या एवं रिवाल्वर लूट की घटना में शामिल, दिनांक 26.8.2003 को माटवाड़ा से भैरमगढ़ आ रहे जीप को बेलचर तिराहा के पास रोककर आगजनी की घटना में शामिल, दिनांक12.8.2015 को घुडासकल में सरपंच सुखदेव नेगी की हत्या करने की घटना में शामिल था इसके अलावा इसके विरूद्ध थाना में 06 नग स्थाई वारंट भी लंबित है ।

  1. पकड़े गये माओवादियों के के विरूद्ध थाना जांगला में विधिवत कार्यवाही उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!