बीजापुर : माओवादी विरोधी अभियान के तहत् 03 संदिग्ध गिरफ्तार, कब्जे से माओवादी सामग्री नक्सली पर्चा, बैनर बरामद..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बीजापुर :- जिला बीजापुर में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 27.10.2020 को थाना कुटरू से डीआरजी एवं थाना का संयुक्त बल मिनगाचल नदी के किनारे तेलीपेंटा, दरभा की ओर निकली थे ।
अभियान के दौरान दिनांक 29.1.2020 के सुबह 05.50 बजे मिनगाचल नदी के किनारे दरभा के पास नीला टेंट लगा पाया गया । धेराबंदी करने पर टेंट से 03 संदिग्ध को पकड़ा गया । जिनके कब्जे से 1. नक्सली बैनर 2. नक्सली पर्चा, 3. नोट बुक, 4. चाकू 5. पटाखे एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया । पकड़े गये संदिग्धों से पुछताछ पर नाम
1. संतु सोढी पिता स्व0 मडडा जाति मुरिया उम्र 18 वर्ष निवासी किलेपारा दरभा थाना कुटरू
2. रामलु कुहरामी पिता श्री हड़मो जाति मुरिया उम्र 29 वर्ष निवासी कोकड़ीपारा दरभा थाना कुटरू
3 लक्ष्मी पोडियाम पिता स्व0 सप्पे पोडियाम जाति मुरिया उम्र 18 वर्ष, निवासी काकलूपारा दरभा, थाना कुटरू, जिला बीजापुर बताया गया , पकड़े गये संदिग्धों से बारिकी से पुछताछ पर दिनांक 31.8.2020 को थाना कुटरू मे पदस्थ सउनि कोरसा नागैया की हत्या में शामिल होना बताये ।
प्रकरण में दिनांक 29.10.2020 को थाना कुटरू में विधिवत गिरफ्तारी उपरान्त रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये