भाटापारा : अवैध शराब के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियो से विभिन्न कंपनी के 09 पेटी विदेशी मदिरा शराब जप्त..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
भाटापारा :- आरोपियो द्वारा दिगर राज्य से शराब लाकर भाटापारा मे खपाया जा रहा था। जप्त शुदा शराब पंजाब व हरियाणा विक्रय वाली आरोपियो से घटना मे प्रयुक्त स्कूटी वाहन CG 22 S 9943 तथा शराब बिक्री रकम ₹45900 भी किया गया जप्त
आरोपियो से विभिन्न कंपनी के 09 पेटी विदेशी मदिरा शराब जप्त प्रत्येक मे 12-12 बॉटल 750 ML भरी हुई विदेशी मदिरा शराब कुल 80.50 बल्क लीटर कीमती 55650 रू की शराब जप्त
आरोपी द्वारा नाबालिक बालक से कराया जाता था अवैध शराब का विक्रय। मामले मे नवीन जैन तथा दिनेश गोविंदानी निवासी भाटापारा किये गये गिरफ्तार
आरोपी नवीन जैन पिता सोमचंद जैन उम्र 37 साल नयापारा वार्ड भाटापारा का अवैध शराब विक्रय करने का आदी है आरोपी के विरूद्ध पूर्व मे भी थाना भाटापारा शहर मे अवैध शराब के मामले दर्ज है लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये