भाटापारा : मोबाईल चोरी के 01 आरोपी गिरफ्तार आरोपी से 05 नग मोबाईल जप्त…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

भाटापारा :- मुखबीर से सूचना मिली कि कात्यानी मंदिर नयागंज वार्ड के पास आरोपी विजेन्द्र कुमार ऊर्फ मोनू जैन पिता रूपचंद जैन उम्रा 34 साल निवासी नयागंज वार्ड कात्यानी मंदिर के पास भाटापारा द्वारा 04-05 मोबाइल स्क्रीन टच रखकर व्यक्ति बिक्री करने के फिराक में ग्राहक ढूंढते रहा है सूचना तस्दीक किया गया जो आरोपी कात्यानी मंदिर पास मोबाईल बिक्री के लिए ग्राहक ढुढते मिला जिसे अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करने पर शराब दुकान के पास पूर्व मे चोरी करना बताकर 05 नग मोबाईल जिसमे माइक्रोमैक्स, इन्टेल, हानर, समसंग जे2, लावा कम्पनी का मोबाईल किमती 26000 रू को जेब से निकाल कर पेश करने पर आज दिनांक 02-01-2021 को जप्त की गई आरोपी का कृत्य अपराध धारा 41 ( 1 + 4 ) जा.फौ. / 379 भादवि का पाए जाने से दिनांक 02/01/2020 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये