भाटापारा : अवैध मादक पदार्थ गांजा मोटर सायकल में परिवहन करते 03 आरोपी गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
भाटापारा :- दिनांक घटना समय 06/11/2020 को तरेंगा रोड भाटापारा में गांजा तस्करी होने की सूचना मिली कि बिना नंबर के एक मोटर सायकल में तीन व्यक्ति अवैध रूप से गांजा लेकर ग्राम तरेंगा की ओर जा रहा है। सूचना तस्दीक हेतु घेराबंदी किया गया मारूति शो रूम के सामने तरेंगा रोड में 1. हरकु यदु 2. विनोद निषाद 03. कमल साहू को बिना नंबर के मोटर सायकल में 10 किलो गांजा को अवैध रूप से परिवहन करते रंगे हाथ पकडा गया ।
उक्त आरोपीगण के कब्जा से 10 किलो गांजा (कीमती लगभग 80000 रू ), परिवहन में प्रयुक्त वाहन कीमती 45000 को विधिवत जप्त किया गया जप्तमाल कुल जुमला कीमती लगभग 1,25000 रूपया है। आरोपीगण को धारा 20 बी एन0डी0प0एस0 एक्ट के तहत दिनांक 06/11/2020 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये