बलरामपुर रामानुजगंज : फर्जी कोरोना बीमा करने के नाम पर पैसा ठगी करने वाले चढे पुलिस के हाँथ..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
बलरामपुर रामानुजगंज :- घटना दिनांक 10/ 10/ 2020 को मामले की प्रार्थीया श्रीमती उर्मिला देवांगन पति जय प्रकाश देवांगन निवासी कोटराही के यहां शाम करीब 6:00 बजे मोटरसाइकिल से जा कर आरोपी जाकिर अपने आप को एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी का प्रमाण पत्र दिखाकर प्रार्थी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की योजना है घर पर तथा गांव का सरपंच भेजा है पुराना कवच का बीमा कराना है कौनसी बीमार पड़ने पर ₹250 रोजाना इलाज हेतु तथा कोराना से मृत्यु होने पर ₹500000 मिलेगा वह बोले तो प्रार्थी आरोपियों के ऊपर विश्वास कर
आरोपियों के द्वारा आधार कार्ड और बैंक का खाता नंबर मांगने पर दे दी है और दोनों खाता नंबर और आधार कार्ड का नंबर नोट कर लिए और एक अंगूठा लगाने वाली मशीन में प्रार्थना का अंगूठा लगवा लिया इसके बाद दोनों चले गए जब प्रार्थीया पैसा निकलवाने सेंट्रल बैंक गई तो उसका ₹5000 आरोपी जाकिर अपने पेटीएम बैलेंस में ट्रांजैक्शन कर लिया था यह प्रार्थी घटना के बाद गांव में जाकर बताई तो गांव की उर्मिला, गडरिया, फूलबसों, पतंगों, सुकांति, सुखमन, का भी दोनों इसी तरह पैसा निकाल लिए हैं मामले गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज महोदय श्री रतनलाल डांगी (भा.पु.से), पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज महोदय श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से) के द्वारा तत्काल
श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत कतलम के निर्देशन में कार्यवाही हेतु निर्देशन प्राप्त होने पर प्रार्थी लिखित आवेदन पत्र पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है इस पर संदेह के आधार पर जाकिर मोमिन पिता फजील उम्र 26 वर्ष को कोर्टराही से चौकी में लाकर पूछताछ की गई जिस पर धोखाधड़ी करना अपने साथी सज्जाद उम्मीद पिता सफ़र उद्दीन मोमिन उम्र 20 वर्ष साकिन से करना कबूल किया तथा उसके निशानदेही पर मुखबिर की सूचना पर सज्जाद को रामकोला थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया एवं दोनों आरोपी को तत्काल अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपराध कार्य करना स्वीकार की और आसपास के क्षेत्रों में कई लोगों से इस प्रकार ठगी करने की बात स्वीकार किए साथ ही ठगी की वारदात को कई जगहों पर घटित करना कबूल की है आरोपियों के कथन से घटना में प्रयुक्त लैपटॉप मोबाइल स्कैनर तथा कई बैंक से एटीएम चेक बुक सिम कार्ड और मोटर साइकिल एच डी एफ सी बैंक नियुक्त किया गया है।
पुलिस के उक्त कार्रवाई में शामिल अधिकारी/ कर्मचारी निरीक्षक ,श्री राजकुमार लहरे थाना प्रभारी बसंतपुर, उपनिरीक्षक कोमल भूषण पटेल चौकी प्रभारी वाड्रफनगर, सहायक उप निरीक्षक के.पी.सिंह, आरक्षक जुगेश जायसवाल, ओमप्रकाश कुर्रे ,अंकित जायसवाल, पवन सिंह, शामिल रहे।
उक्त कार्यवाही में सम्मिलित सभी अधिकारी/कर्मचारी को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेज श्री रतनलाल डांगी(भा पु से) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भा पु से) ने बधाई दी है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये