बलरामपुर रामानुजगंज : शंकरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, देशी कट्टा व कारतूस के साथ 02 युवक गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बलरामपुर रामानुजगंज :- श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रतनलाल डांगी (भा.पु.से)महोदय एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) महोदय के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त होने पर थाना क्षेत्र में सतत पेट्रोलिंग किया जा रहा था इसी तारतम्य में पेट्रोलिंग दौरान थाना प्रभारी शंकरगढ़ निरीक्षक श्री उमेश बघेल को दिनांक 27/10/ 2020 को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम भगवतपुर योगेश जायसवाल के क्रेसर प्लांट के पास दो व्यक्ति अपने पास अवैध हथियार रख कर संज्ञेय अपराध घटित करने की मंशा से मोटर साइकिल में दुर्गापुर , भगवतपुर की और घूम रहे हैं जो सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री रामकृष्ण साहू(भा.पु.से)एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री प्रशांत कतलम व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय (नक्सल ऑपरेशन डीएसपी )श्री डीके सिंह को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन में हमराह स्टाफ के रवाना होकर संदेहियों को घेराबंदी किया गया ।
जो संदेही फरार होने का प्रयास करने लगे दौड़ा कर पकड़ कर हिरासत में लिया गया तथा पूछताछ कर अपना नाम विष्णु गुप्ता पिता स्व. दशरथ गुप्ता निवासी बनापति चौकी विजयनगर तथा मुकेश पटेल पिता स्वर्गीय दिनेश पटेल निवासी मोहनपुर थाना दरिमा जिला सरगुजा का होना बताया जिनके कब्जे से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
कार्यवाही में निरीक्षक श्री उमेश बघेल थाना प्रभारी शंकरगढ़, प्रधान आरक्षक गोपाल राम, आरक्षक आशीष तिग्गा, संतोष चौहान, नरेंद्र कश्यप, रूपेश गुप्ता, अमोस तिर्की, कमल देव कुजुर, संतोष एक्का, राम नरेश यादव, प्रवीण कुमार चौहान, शामिल रहे।
उक्त कार्यवाही में सम्मिलित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रतनलाल डांगी (भापुसे) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू(भापुसे) महोदय ने बधाई दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये