बलरामपुर : ट्रक सहित लाखों का अवैध कबाड़ जप्त, 02 आरोपी पुलिस के गिरफ़्त में….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बलरामपुर :- श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक सुरगुजा रेंज सुरगुजा श्री रतनलाल डांगी (भा.पु.से.) एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा जुआ ,आबकारी, कबाड़ीयों, के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिस तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री प्रशांत कतलम सर के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली बलरामपुर के द्वारा दिनांक 17/12/20 को कबाड़ी सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता पिता स्वर्गीय रामदेव साव उम्र 45 वर्ष ग्राम तेलार टंडवाखाला थाना गढ़वा जिला गढ़वा झारखंड एवं रामराज पाल पिता स्वर्गीय रामभरोसे पाल उम्र 50 वर्ष जाति पाल ग्राम ढेड़वापुर थाना खीरो जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश के द्वारा बलरामपुर में जोगी पेट्रोल पंप के सामने किराए के मकान लेकर चोरी का सामान स्क्रिप्ट खरीदा जा रहा था चोरी के स्टील के बर्तन जिसमें थाली, गंजी, गिलास, जग एवं टीवीएस मोटरसाइकिल का इंजन, हीरो कंपनी की स्कूटी cg15 सी एक्स 7031, 05 नग चालू हालत में साइकिल, कई साइकिल को काटता गया है साइकिल के पार्ट्स 7 नग, 12 वोल्ट की बैटरी या लोहे का स्केच को 1109 ट्रक क्रमांक यूपी 64 एच1910 में भरकर जिला गढ़वा झारखंड तथा जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे थे जब्ती स्क्रैप के कोई दस्तावेज नहीं है स्क्रैप करीब 1 टन कीमती 125000 एवं ट्रक क्रमांक यूपी 64एच1910 सहित ₹625000 का आरोपी सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता एवं रामराज पाल से जप्त किया गया है। एवं दोनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बलरामपुर के न्यायालय में पेश किया गया है!
पुलिस के उक्त कार्यवाही में थाना बलरामपुर के थाना प्रभारी सुरेंद्र वीके, आरक्षक संजय साहू, जनार्दन तिवारी ,महिला आरक्षक सावित्री सोनाहा का कार्यवाही के दौरान सराहनीय योगदान रहा ।
उक्त कार्यवाही में सम्मिलित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक सुरगुजा रेंज सुरगुजा श्री रतनलाल डांगी (भा.पु.से.) एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) महोदय के द्वारा बधाई दी गई है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये