बलौदाबाजार : अवैध शराब पर पुलिस की कार्यवाही 199 पेटी अवैध शराब कीमती 11,46,240.00 रू जप्त, आरोपी गिरफ्तार..

बलौदाबाजार :- दिनांक 29/10/20 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सुढ़ेली के रमेश ढिढी अपने घर में अवैध रूप से शराब रखा है । कि सूचना पर ग्राम सुढेली जाकर रमेश ढिढी के मकान में जाकर पता किया मकान में ताला लगा हुआ था रमेश ढिढी का आसपास पता किये लेकिन नही मिला।
मकान का ताला गवाहो के समक्ष तोड़कर अन्दर तलाशी लिया, कमरा अन्दर शराब की कार्टून रखा था जिसमें 198 कार्टून के प्रत्येक कार्टून में 48 पौवा अंग्रेजी शराब रायल ब्लू व्हिस्की भरा कुल पौवा 9504 कुल मात्रा 1710.720 बल्क लीटर शराब भरा कीमती 1140480 रूपये एवं एक सफेद कार्टून में 48 पौवा अंग्रेजी शराब गोवा प्रत्येक में 180 मिली शराब भरा हुआ कुल मात्रा 8.640 बल्क लीटर कीमती 5760 रूपये कुल मात्रा 1719.360 बल्क लीटर कुल कीमत 1146240 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी रमेश ढिढी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये