छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार : लूट कर फरार आरोपियों को सिमगा पुलिस 24 घंटे के अंदर धरदबोचा..

बलौदाबाजार :- प्रार्थी देवेंद्र जांगड़े पिता कृपाराम जांगड़े उम्र 18 वर्ष साकिन कोटेसर थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर का रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपनी पिकप क्रमांक सीजी 07 बीपी 1472 में फ्लिपकार्ट कंपनी का पार्सल सामान लेकर बिलासपुर कोरबा तरफ से वापस रायपुर आ रहा था कि सिमगा दुलदुला जंगल के पास गाड़ी में डीजल खत्म हो जाने से रोड किनारे खड़ा किया था तभी कुछ देर बाद बिना नंबर मोटरसाइकिल में सवार दो लड़के आए और प्रार्थी को धमकाकर प्रार्थी के पास रखी नकदी ₹300 माइक्रोमैक्स कंपनी का मोबाइल तथा फ्लिपकार्ट रिटर्न समान तीन बोरी को लूट कर प्रार्थी के साथ मारपीट कर ले गए की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिमगा में टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश में जुट गए बाद जरिए मुखबिर एवं विशेष सूत्रों से पता चला कि होंडा एक्स ब्लेड बिना नंबर वाहन में दिनांक 13.11.2020 को गुनेश्वर एवं वरुण सोनकर को घूमते देखे गए कि पुलिस टीम द्वारा गुनेश्वर सोनकर एवं वरुण सोनकर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक

13.11.2020 को पिकप से लूटपाट करना कबूल किए तथा लूट के दो नग घड़ी 1 जोड़ी चप्पल लूट के मोबाइल को न्यू मिलेनियम ढाबा बनसांकरा के विष्णु साहू को देना तथा नग बफर स्पीकर को मुंडूल स्वीपर को एक नग बफर स्पीकर को देना बताएं। शेष फिलिपकार्ट के इलेक्ट्रॉनिक सामान को वरुण सोनकर एवं गुनेस्वर सोनकर आपस में बांट लेना बताएं। कि आरोपियों की मेमोरेंडम के आधार पर लूट के फ्लिपकार्ट के समान गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 394,414,34 भादवी का घटित करना सबूत पाकर आरोपियों को दिनांक 14.11.2020 को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को देकर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर जुडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया!

नाम आरोपी :
1) वरुण सोनकर पिता भगत राम सोनकर उम्र 18 वर्ष साकिन महामाया पारा सिमगा
2) भुनेश्वर सोनकर पिता राम मोहन सोनकर उम्र 20 वर्ष साकिन भवानी नगर सिमगा
3) विष्णु साहू पिता महेतरु साहू उम्र 22 वर्ष साकिन हथनी पारा थाना भाटापारा शहर हाल किल्ला पारा सिमगा
4) जित्तू उर्फ़ मुंडूल स्वीपर पिता श्री प्रसाद दीप उम्र 22 वर्ष साकिन हरदेव लाल पारा पानी टंकी के पास सिमगा सभी थाना सिमगा .

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!