लवन : डण्डा से मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफतार..
बलौदाबाजार :- प्रार्थी जनकराम केंवट पिता संतराम केंवट उम्र 45 वर्ष साकिन बाजारभाठा चौकी लवन उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.11.2020 को रात्रि 08ः30 बजे का लड़का अजय केंवट आकर बताया की विजय को कोई व्यक्ति राम किर्तन के घर के पास बजरंग चौक में मार दिया है एवं विजय वहीं पर पड़ा है तब प्रार्थी व उसका लड़का अजय वहां पर जाकर देखे तो विजय केंवट का शव रामकिर्तन के घर के पास पड़ा था विजय के दोस्तों से घटना के बारे में पुछा तो दोनो बताये कि गणेश पैकरा और विजय केवट कुछ देर पहले लड़ाई झगड़ा हुआ था उसके बाद गणेश डण्डा से विजय के सिर व गले को मार कर चोंट पहॅूचाकर विजय केंवट का हत्या किया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चौकी लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल घटना स्थल ग्राम बाजारभाठा पर जाकर मृतक विजय केंवट पिता जनकराम केंवट उम्र 24 वर्ष निवासी बाजारभाठा के शव का पंचनामा कार्यवाही कर किया गया आरोपी गणेशराम पैकरा पिता चंदराम पैकरा उम्र 30 वर्ष साकिन बाजारभाठा को अभिरक्षा में लेकर मेमेारण्डम कथन लिया गया आरोपी गणेश पैकरा के निशानदेही पर घटना में उपयोग किये खुन लगा हुआ एक बांस का डण्डा एवं आरोपी का पहने कपड़ा जिसमें खुन जैसा दाग लगा हुआ है को जप्त किया गया। आरोपी के द्वारा धारा 302 भादवि का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल बलौदाबाजार भेजा गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये