गिधौरी : अवैध मादक पदार्थ (गांजा) परिवहन करते एक गिफ्तार, आरोपी से 04 किलों 50 ग्राम कीमती जप्त..
बलौदाबाजार :- वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अवैध जुआ सट्टा शराब पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी निरी. आशीष सिंह राजपूत के नेतृत्व में पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल ग्लैमलर लाल कलर ओ. डी. 03 ई. 2258 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करते गिधौरी की ओर आ रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर हमराह स्टाफ के घटमड़वा सिध्द बाबा मंदिर के सामने रोड़ में वाहनों को चेकिंग करने के दौरान मुखबीर के बतायेनुसार
उक्त मोटर सायकल के चालक को रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम सलमान पिता सजूरा कुमार उम्र 19 साल ग्राम गोस्कापोड़ा थाना रामपुर जिला कालाहाण्डी ओड़िसा का रहने वाला बताया मोटरसाइकिल को चेक करने पर डिक्की एवं सीट कव्हर में पीला कलर की झिल्ली में मादक पदार्थ गांजा 04 किलों 50 ग्राम कीमती 22000/- रुपये एवं मोटर सायकल ग्लैमलर क़ीमती 10,000/-रुपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 20 (बी) एन. डी. पी.एस.एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर उप जेल बलौदा बाजार भेजा गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये