नकली इंजन ऑयल के करोबार का राजफाश, अलग- अलग दुकानों मे छापा मार कार्यवाही 03 आरोपी गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बलौदाबाजार :- पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला के द्वारा शहर मे विशेष अभियान के दौरान मिल रही नकली उत्पाद के संबंध में शिकायतों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे जिस पर निवेदिता पाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार व सुभाष दास एसडीओपी बलौदाबाजार के निर्देशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार साहू के नेतृत्व में दिनांक 05.02.2021 को थाना कसडोल से अलग अलग टीम बनाकर थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत दुकानदार नकली कैस्ट्राल इंजन आयल बेचते 01 पटेल आटो सेन्टर 02 बजरंग आंटो पार्टस एवं सुनिल सायकल स्टोर में रेड कार्यवाही किया गया जो दुकानदारो का नाम पता पुछने पर अपना नाम 01. शशिकांत पटेल पुत्र शिवदयाल पटेल उम्र 46 वर्ष पता पारस नगर कसडोल 02. पंकज साहू पुत्र भोज नाथ साहू उम्र 23 वर्ष पता पुराना बस स्टैंड कसडोल 03. सुनील कुमार पुत्र राना वादवानी उम्र 48 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैंड कसडोल।
उक्त0 दुकानदारो द्वारा नकली कैस्ट्राल इंजन आयल को असली बता कर बिक्री करते मिले जिनके कब्जे से पृथक –पृथक पटेल आटो सेन्टर से नकली कैस्ट्राल CRB Plus एक लीटर पैकिंग में 14 डिब्बे, कैस्ट्राल एक्टिव 900ml के 33 (तैतीस)डिब्बे और टर्वो एक्टिव 900ml के 40 डिब्बे बरामद हुए एवं बजरंग ऑटो पार्ट्स एवं ऑटो सर्विसेस से कैस्ट्राल एक्टिव 900ml के 10 डिब्बे , कैस्ट्राल जी टी एक्स एक लीटर के 03 डिब्बे बरामद हुए एवं सुनील साइकिल स्टोर से नकली कैस्ट्राल इंजन ऑयल की कैस्ट्राल एक्टिव 900 ML की 10 डिब्बे , रेवेटरोन एक्सन 900 MLकी 15 डिब्बे , एस्ट्राल एक्टिव 900 ML की 19 डिब्बे बरामद हुए कुल 144 डिब्बे नकली कैस्ट्राल इंजन आयल कुल 144 लीटर किमती 47232 रू. को वजह सबूत मे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
प्रकरण मे मामला धारा 63 कांपी राईट एक्ट का पाये जाने से आरोपी 01. शशिकांत पटेल 02. पंकज साहू 03. सुनील वादवानी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये