छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार : अवैध रूप से केबल कनेक्शन कर विभिन्न चैनलों का प्रसारण करने का आरोपी किया गया गिरफ्तार…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बलौदाबाजार :- वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे दिनांक 03.03.2021 को थाना कसडोल से टीम बनाकर थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरीकला में केबल ऑपरेटर नरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा संचालित केबल नेटवर्क पर रेड कार्यवाही किया गया जो नरेंद्र वर्मा पिता सेत राम वर्मा उम्र 30 वर्ष पता ग्राम छाछी थाना कसडोल द्वारा 1. डी डी Free dish DTH box ,free to air box 02 नग , optical node 16 dbm का 01 नग, optical transmitter 13 DBM का 01 नग, मल्टी चैनल इंकॉडर 01 नग, Mars tack company ka आईआरडी 01 नग लगाकर स्टार इंडिया प्राइवेट लिमि.कंपनी के पे चैनल स्टार उत्सव एंव अन्य चैनलों को ग्राम देवरीकला के विभिन्न घरों में तथा आसपास के गांव सिनोधा, मुडियाडीह आदि में केबल कनेक्शन कर अवैध रूप से चोरी कर चैनलों का प्रसारण कर रहा था।

रेड कार्यवाही कर उपरोक्त उपकरण मकान मालिक कृष्ण कुमार यादव के कब्जे से वजह सबूत मे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी नरेन्द्र वर्मा के विरूद्ध धारा 37,51,63 कांपी राईट एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी तलाश कर आरोपी नरेन्द्र कुमार वर्मा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!