बलौदाबाजार : लूट का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे, साथ मे एक अपचारी बालिक भी शामिल, दोनों आरोपी ग्राम रसेडा के रहने वाले…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बलौदाबाजार :- दिनाक 01.03.2021 के रात्रि 23.45 बजे सीमेंट प्लांट रसेडा गेट के सामने रसेडा गांव के आरोपी आकाश चंदेल एवं अपचारी बालक क्लींकर खाली करने आ रहे ट्रकों को रोक दिये फिर दोनो सबसे आगे खडी ट्रक क्र. CG 07 BC 9573 के केबिन में चढ गये और उस गाडी के ड्रायवर अनिल यादव के साथ मारपीट कर 2000 रूपये नगदी को लूट लिये फिर ड्रायवर को गाडी से नीचे उतार कर मारपीट किये कि
प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी का पता तलाश घटना में प्रयुक्त वाहन के नंबर और सीसीटीवी के आधार पर किया गया जो आरोपी आकाश चंदेल पिता अमृत चंदेल उम्र 19 वर्ष निवासी रसेड़ा एवं एक अपचारी बालक को पूछताछ किया जो जुर्म स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से लूटा हुआ पैसे से 1200rupaye पेश किया बाकी पैसे को गाड़ी में पेट्रोल डालना और शराब खरीदना बताए, और घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जप्ती किया गया है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये