छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार : मवेशी तस्करी में शामिल पीकप वाहन स्वामी चढ़ा पलारी पुलिस के हत्थे, आरोपी वाहन स्वामी को रायपुर से किया गिरफ्तार
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बलौदाबाजार :- ज्ञात हो कि दिनांक 04.12.2020 को पलारी पुलिस द्वारा पीकप वाहनों में अवैध रूप से मवेशी को ले जाने वाले आरोपीयों गिरफ्तार किया गया था जिनसे में 04 नग भैंस तथा 05 नग भैंसा को जप्त किया था, पीकप वाहन क्रमांक टाटा 407 क्रमांक CG 04 JA 8560 के आरोपी चालक सैय्यद हुसैन अली पिता सैय्यद मिया निवासी सरोना रायपुर से कड़ाई से पुछताछ करने तथा रायपुर के आरटीओ कार्यालय से भी उक्त वाहन की मालिक की जानकारी लिया गया,
जो कि शीतलामंदिर के पास पुराना चंगोराभाटा रायपुर निवासी सिंगारे यादव पिता शोभनाथ यादव उम्र 45 वर्ष का होना पाया गया, जिन्हें पलारी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया । आरोपी वाहन स्वामी को बलौदाबाजार न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये