छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार : अपहरण कर बंधक बनाकर फिरौती की मांग करने वाले तीन आरोपी दासपुर जिला पश्चिम मेदीनीपुर पं. बंगाल से गिरफ्तार…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बलौदाबाजार :– थाना बिलाईगढ़ के अपराध क्रमांक 217/2020 धारा 342,386,387 भादवि के प्रकरण में प्रार्थीया श्रीमती कौशिल्या बाई पति शिवनारायण राकेश उम्र 36 वर्ष निवासी बिलाईगढ़ द्वारा लिखित आवेदन पेश कर अपने पति शिवनारायण राकेश को आरोपियों द्वारा अपहरण कर पं. बंगाल के ग्राम घाटल के पास गांव में बंधक बनाकर, पैसे की मांग करने एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंध में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्पेशल टीम गठित कर अपहृतशुदा पीढि़त की सकुशल बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पश्चिम बंगाल रवाना किया गया।

आरोपियों द्वारा पीडि़त से संपर्क किये गये मोबाईल नंबर का डिटेल खंगाला गया एवं बंधकशुदा पीडि़त की पृष्ठभूमि का रिकार्ड भी खंगाला गया। परिजनों से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार संदेही आरोपियों को चिन्हित कर पुलिस टीम द्वारा पश्चिम बंगाल पश्चिम मेदीनीपुर जिला के दासपुर थाना क्षेत्रांतर्गत संदेही आरोपियों के द्वारा बंधक बनाकर रखे संभावित स्थानों पर दबिश दिया गया। बलौदाबाजार पुलिस टीम द्वारा काफी सुझबुझ एवं व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए मुख्य आरोपी मलय कुमार बाग उर्फ राहुल बाग के निवास स्थान का पता लगाकर दबिश दिया गया। इस दौरान मौके पर उपस्थित मिले आरोपी 01. चितरंजन बाग, 02 अरघ जाना के कब्जे से बंधक बनाकर रखे गये शिवनारायण राकेश को सकुशल एवं सुरक्षित बरामद किया गया। मौके में मिले दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी मलय कुमार बाग के मौके पर नही मिलने पर उसके छिपने के संभावित स्थानो पर अलग अलग टीम बनाकर पश्चिम मेदीनीपुर भेजकर लगातार दबिश दिया गया। कड़ी मेंहनत से मुख्य आरोपी मलय कुमार बाग पिता चितरंजन बाग को पश्चिम मेदीनीपुर में अपनी दुसरी पत्नी के निवास से रेड कार्यवाही कर पकड़ने में सफलता मिला।

गिरफ्तार आरोपियों एवं बरामद पीडि़त से पूछताछ से घटना के संबंध में जानकारी मिला की आरोपियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से पीडि़त शिवनारायण राकेश को पूर्व में स्टाक मार्केट में इन्वेस्ट कराये गये उनके रकम वापस प्राप्त होने में हो रही लगातार देरी के कारण अपहरण कर, बंधक बनाकर परिजनों को जाने से मारने की धमकी देकर फिरौती की मांग करने की योजना बनाया गया। इस क्रम में आरोपियो द्वारा एक राय होकर पीडि़त शिवनारायण राकेश को पुनः 10 लाख रूपयें इन्वेस्टमेंट कराने का झांसा देकर फ्लाईट टिकट कराकर बहला फुसलाकर मेदीनीपुर बुलाकर बंधक बना लिया। इसके बाद लगातार परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर 25 लाख रूपये का फिरौती रकम का मांग किया गया। परिजनों के द्वारा आरोपी के खाते में 35000 रूपयें शुरूआती फिरौती रकम जमा किया था।

गिरफ्तार आरोपी का नाम –

1. चितरंजन बाग पिता हरिपद बाग उम्र 65 वर्ष निवासी श्यामसुन्दरपुर, थाना दासपुर, जिला पं.मेदिनीपुर (पं. बंगाल)

2. आरघ जाना पिता बैद्यनाथ जाना निवासी ग्राम हैजराबेड़, थाना दासपुर, जिला प.मेदिनीपुर (पं. बंगाल)

3. मलय उर्फ राहुल बाग पिता चितरंजन बाग उम्र 33 वर्ष निवासी श्याम सुन्दरपुर, थाना दासपुर, जिला प. मेदिनीपुर (पं. बंगाल) लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!