सुहेला : अवैध शराब तस्करी करने वाले 02 आरोपी गिरफतार, 04 पेटी स्पेशल गोवा विस्की अंग्रेजी शराब अल्टो कार एवं 02 नग मोबाइल जप्त…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बलौदाबाजार :– मुखबिर से सूचना मिला कि सफेद रंग के अल्टो कार में भारी मात्रा में अवैध शराब हथबन्ध से सुहेला की लेकर जा रहे है कि प्राप्त सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराने तत्काल चेकिंग हेतु बेरिकेटिंग लगाकर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देश् देने पर, थाना के सामने मेन रोड में चेकिंग की जा रही थी।
जो रोड में पुलिस की गाड़ियों की चेकिंग देखकर संदिग्ध वाहन चालक अपने वाहन को थाना के कुछ दूरी पहले रोककर पीछे मोड़कर तेज रफ्तार भागने पर संदिग्ध अल्टो वाहन का पीछा कर वाहन को ग्राम भोथाडीह नाला के पास रोककर पकड़े।
अल्टो वाहन की चेकिंग करने पर 04 पेटी गोवा स्पेशल विस्की रखे मिला ,अवैध शराब एवं अल्टो वाहन तथा आरोपियों के मोबाइल को जप्त कर पूछताछ की गयी जिसमे आरोपियों द्वारा अवैध शराब को विशाल त्यागी निवासी भिलाई द्वारा उक्त शराब को ग्राम कामता में छोड़ना, तथा वाहन अल्टो के मालिक दानेश्वर देवांगन के द्वारा शराब छोड़ने के लिए अपने वाहन को देना एवं बिक्री पश्चात रकम को आपसे बाटना बताने पर आरोपियान 1.संकट मोचन पिता विपिन सिंग उम्र 35 वर्ष निवासी दाहौर रोहतास बिहार, 2.नरेश कुमार निहाल पिता लखन लाल उम्र 31 वर्ष निवासी राजा खरियार लखमीपुर उड़ीसा, 3.दीपक बंजारे उर्फ जोजो निवासी खपराडीह , 4.विशाल त्यागी निवासी भिलाई, 5.दानेश्वर देवांगन के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार आरोपी संकट मोचन एवं नरेश कुमार निहाल को न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय पेश किया गया, प्रकरण के अन्य आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तार की जाती है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये