बालोद : आपसी रंजिश में युवक पर आरोपी द्वारा धारदार हथियार से हमला कर हत्या…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बालोद :- थाना डौंडीलोहारा पुलिस द्वारा आज दिनांक 07.12.2020 को हत्या के आरोपी रिकेश कुमार पिता स्व. मंगलूराम जाति सतनामी उम्र 33 वर्ष साकिन कोबा थाना डौंडीलोहारा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बालोद के मार्गदर्शन में श्री डी0आर0 पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद, श्री अब्दुल अलीम खान नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा के निर्देशन पर गिरफ्तार किया गया हैं।
आरोपी रिकेश कुमार ने मृतक जीवन लाल साहू पिता जसवंत साहू उम्र 37 साल साकिन कोबा को पिछले 02 वर्ष पूर्व हुए विवाद की रंजिश पर से दिनांक 06. 12.2020 के शाम करीब 05.15 से 05.30 बजे के मध्य लोहे का धारदार हथियार रापा (फावडा) से गले, मस्तक एवं सिर में प्राण घातक वार कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या किया हैं। प्रार्थी जसवंत साहू के रिपोर्ट पर थाना डौंडीलोहारा में आरोपी रिकेश कुमार के विरूद्ध अपराध क्रमांक 265/2020 धारा 302 भारतीय दण्ड संहिता 1860 कायम कर विवेचना की जा रही हैं।
आरोपी रिकेश कुमार सतनामी को घटना के तुरन्त बाद ही थाना डौंडीलोहारा पुलिस द्वारा हत्या जैसे गंभीर अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी डौंडीलोहारा के न्यायालय में पेश किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष शर्मा थाना प्रभारी डौंडीलोहारा, सहायक उप निरीक्षक गौकरण भंडारी, अजीत महोबिया आरक्षक पीपेश्वर बंजारे, जितेन्द्र सिन्हा, गौतम नेताम, सूरज गौतम, चुन्नीलाल देशमुख तथा सुरेश प्रीतम का विशेष योगदान रहा हैं। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये