बालोद : WWHO नामक संस्था में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बालोद :- प्रार्थिया श्रीमती संगीता पति योगेश्वर सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष, सा. रेलवे कॉलोन वार्ड क्र. 02 बालोद, थाना व जिला बालोद (छ.ग.) के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालोद को आरोपी केशव बंजारे, शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला, कुंदरूपारा बालोद के विरूद्ध नौकरी लगाने के नाम पर रकम लेकर धोखाधड़ी करने के संबंध में शिकायत पत्र प्रेषित किया गया था।
उक्त शिकायत की जांच पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री दिनेश कुमार सिन्हा के द्वारा की गई। संपूर्ण जांच पर उक्त आरोपी द्वारा पीड़िता के विरूद्ध धारा 420 भादवि के अपराध घटित करना पाये जाने से थाना प्रभारी बालोद को अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित अग्रिम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जो थाना बालोद में अपराध क्रमांक 382/2020 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना में लिया गया।
मामले का संपूर्ण विवरण इस प्रकार है कि शासकीय प्राथमिक शाला कुंन्दरूपारा बालोद में शिक्षक के पद पर पदस्थ केशव कुमार बंजारे तथा उसके साथीगण शासकीय एवं प्राईवेट संस्था, एन.जी.ओ. में नौकरी लगाने के लिये सक्षम होना बताते हुये प्रार्थिया से वर्ल्ड वेल्फेयर एण्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन में मासिक वेतन 22,000/रू0 में लगाने के लिए 3,00,000/रू0 की मांग किया था तब उक्त रकम को प्रार्थिया ने विभिन्न किस्तों में दिया था। प्रार्थिया जब घोटिया चौक बालोद में संचालित उक्त अस्पताल में ज्वायनिंग की तो तीन माह बितने के बाद भी उसे किसी प्रकार से वेतन नहीं दिया गया, तब यह नौकरी छोड दी और केशव बंजारे से अपने दिये रूपये को वापस मांगने पर केशव बंजारे ने उसे 3,00,000/रू0 का चेक इसे दिया, परंतु संबंधित खाते कोई रकम नहीं था। उक्त धारा सदर अपराध में आरोपी के-ाव प्रसाद बंजारे पिता रेवाराम बंजारे उम्र 34 वर्श साकिन कुंदरूपारा बालोद को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण में विवेचना के दरम्यान अन्य आरोपियों के नाम प्रकाश में आने की पूर्ण संभावना है, प्रकरण में विवेचना जारी है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये