ट्रेक्टर ट्राली व कृषि यंत्र के चोरी करने वाले अंतर्जिला गिरोह का पर्दाफाश..
बालोद :- विगत कुछ महिनों से जिला बालोद के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित ग्रामों के किसानों के ट्रेक्टर ट्राली तथा कृषि यंत्र की चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी। उन चोरियों के डिटेक्शन कर माल मशरूका की जप्ती तथा आरोपियों की गिरफतारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालोद, श्री जितेन्द्र सिंह मीणा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दौलत राम पोर्ते के निर्देशन में एक विशेष टीम तैयार कर प्रकरण के निकाल हेतु गंभीर प्रयास किया जा रहा था। इस हेतु तकनीकी डेटा प्राप्त कर आरोपियों के पतासाजी के लिए उसका विश्ेलेषण किया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों से तस्दीकी की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 09.11.2020 के रात्रि को थाना गुरूर क्षेत्रांतर्गत ग्राम भोथली में ट्रेक्टर ट्राली ले जाते हुये आरोपीगण 1. रेखलाल साहू ग्राम पचपेड़ी थाना भखारा, 2. दिनेश कुमार साहू, ग्राम चारभाठा, थाना मगरलोड जिला धमतरी, 3. विधि से संघर्षरत एक बालक को मौके पर ट्रेक्टर इंजन क्रमांक सीजी 04 एलके 3104 तथा चोरी कर ले जाते ट्रेक्टर ट्राली के साथ पकड़ा गया।
आरोपियों को थाना गुरूर लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपीगण के द्वारा बताया गया कि रेखलाल साहू तथा उसके दोस्त, योगेश साहू, प्रकाश कुमार साहू, युकेश कुमार साहू उर्फ भुरू सभी ग्राम पचपेढ़ी थाना भखारा जिला धमतरी का निवासी आज से करीब 03-04 माह पूर्व चारों लोग आपस में ट्रेक्टर ट्राली चोरी करने का प्लान बनाये तथा पोखन साहू को अपने प्लान के बारे में बताये तब पोखन साहू प्लान से सहमत होकर ट्रेक्टर ट्राली चोरी करने के लिये ट्रेक्टर इंजन (मुण्डी) देने को तैयार हो गया।
आरोपी योगेश साहू, प्रकाश साहू, युकेश साहू उर्फ भुरू, रेखराम साहू विभिन्न क्षेत्रों में जाकर चोरी करते थे तथा योगेश साहू चोरी के स्थान को पहले जाकर देखता था और पायलेटिंग करता था। चोरी से लाये गये ट्राली को पोखन साहू के द्वारा पेंटिग कराकर उसके चेचिस नंबर को मिटाकर ट्राली को नये रूप देकर, चोरी के टेªक्टर ट्राली को बेचता था।
दिनांक 24.07.2020 को पोखन साहू ने ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 04/एलके 3104 इंजन को प्रकाश साहू, रेखराम साहू को दिया। ये लोग ट्रेक्टर इंजन (मुण्डी) को लेकर ग्राम रजोली थाना रनचिरई गये और रजोली गांव में घर के सामने रखे रोटावेटर को उक्त ट्रेक्टर इंजन में लगाकर चोरी कर पोखन साहू पास ग्राम रजनकट्टा लाये जिसे पोखन साहू अपने मुर्गी फार्म में छिपाकर रखकर उक्त रोटावेटर की बिक्री हेतु ग्राहक का तलाश करते रहा परन्तु अब तक नहीं मिलने पर छिपाकर उसकी मुर्गी फार्म में ही रखा हुआ था, जिसे रनचिरई के अपराध क्रमांक 91/2020 धारा 379 भादवि के प्रकरण आरोपी पोखन साहू के द्वारा बरामद कराने पर जप्त किया गया है।
दिनांक 08.08.2020 के शाम योगेश साहू के मोटर सायकल क्र0 सीजी 05 एस 7245 से योगेश साहू, प्रकाश साहू, रेखराम साहू आये और पोखन साहू के ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 04 एल के 3104 में बैठकर प्रकाश साहू, रेखराम साहू तथा योगेश साहू उक्त मोटर सायकल से पायलेटिंग करते रात में ग्राम चिचबोड़ थाना रनचिरई जिला बालोद गये और चिचबोड़ में ट्रेक्टर इंजन से एक ट्रेक्टर ट्राली को लगाकर चोरी कर तीनों ट्राली को ग्राम रजनकट्टा पांडुका जिला गरियाबंद ले गये। जिसे पोखन साहू के द्वारा 1,27,000 रूपये में बेचा गया। उसके बाद दिनांक 20.08.2020 के रात्रि में रेखराम साहू, योगेश साहू दोनो मिलकर पोखन साहू के ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 04/एलके 3104 से ग्राम चिचलगोंदी थाना अर्जुन्दा के हाईस्कूल के सामने खड़ी एक ट्रेक्टर ट्राली को चोरी कर पोखन साहू के पास लाये, जिसको पेंंिटंग कराकर ग्राम रोहिना, जिला गरियाबंद में 1,30,000 रूपये में बेचा है। दिनांक 02.10.2020 को प्रकाश, युकेश तथा रेखराम, पोखन साहू के ट्रेक्टर से अर्जुन्दा सुरेगांव के बीच में स्थित ग्राम से एक ट्राली चोरी कर ले गये तथा जिसे पोखन साहू अपने अन्य साथी के मिलकर विक्रय किया है।
इसी प्रकार उक्त आरोपियों द्वारा जिला बालोद के थाना सुरेगांव, अर्जुन्दा, गुण्डरदेही तथा जिला दुर्ग के थाना उतई, रानीतराई तथा जिला धमतरी के थाना क्षेत्रों में विभिन्न चोरी के वारदातों को अंजाम दिया गया है। जिला गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग तथा अन्य जिलों में भी इन आरोपियों द्वारा टेªक्टर ट्राली चोरी की घटना कारित करने की संभावना के सबंध में जानकारी ली जा रही है। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर अन्य चोरी के वारदातों की प्रकरणों में अग्रिम कार्यवाही हेतु पूछताछ की जा रही है।
इस कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री दिनेश कुमार सिन्हा, निरीक्षक गौरव कुमार साहू थाना प्रभारी अर्जुन्दा, निरीक्षक अरूण नेताम थाना प्रभारी गुरूर, निरीक्षक चेतन साहू थाना प्रभारी रनचिरई, उप निरीक्षक खगेन्द्र पठारे, प्र.आर. भूनेश्वर मरकाम तथा थाना गुरूर, रनचिरई के अन्य अधिकारी/कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही है।
पूछताछ पर आरेापीगणों द्वारा जिला बालोद, व जिला दुर्ग के निम्नलिखित ग्रामों मे ट्रेक्टर ट्राली तथा रोटावेटर चोरी करना बताये है-
1. ग्राम चिचबोड थाना रनचिरई
2. गा्रम रजोली थाना रनचिरई
3. ग्राम तवेरा थाना रनचिरई
4. गा्रम चिरचार थाना अर्जुन्दा
5. गा्रम चिचगोंदी थाना अर्जुन्दा
6. ग्राम बरबसपुर थाना सुरेगांव
7. ग्राम पेण्डरी थाना गुण्डरदेही
8. ग्राम रीवागहन थाना रानीतराई जिला दुर्ग
9. ग्राम घुघवा करसा थाना भिलाई -03 जिला दुर्ग
10. गा्रम घुघसीडी जिला दुर्ग
11. ग्राम भोथली थाना गुरूर जिला बालोद
उक्त चोरी हुए मशरूका में अब तक कुल 08 ट्रेक्टर ट्राली, एक रोटावेटर, एक मोटर सायकल, एक ट्रेक्टर इंजन आरोपीगण से जप्त किया गया है। अपराध में प्रयुक्त अन्य 05 ट्रेक्टर इंजन, 01 मोटर सायकल व चोरी की गई ट्रेक्टर ट्राली/ट्रालियों का जिले के विभिन्न प्रकरणों में जप्ती शुमार कर अग्रीम कार्यवाही करना शेष है।
गिरफ्तार आरोपी
1. पोखन लाल साहू पिता हरख राम साहू उम्र 44 वर्ष साकिन रजनकट्टा, थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद (छ.ग.)
2. रेखराम साहू पिता धरम साहू उम्र 23 साल साकिन पचपेडी, थाना भखारा, जिला धमतरी
3. योगेश कुमार साहू पिता पीलूराम साहू साकिन पचपेडी, थाना भखारा,जिला धमतरी।
4. प्रकाश कुमार साहू पिता खोमन लाल साहू उम्र 25 वर्ष, साकिन पचपेड़ी थाना भखारा, जिला धमतरी।
5. दिनेश कुमार साहू पिता हेमलाल साहू उम्र 18 वर्ष साकिन चारभाठा, थाना मगरलोड, जिला धमतरी।
6. एक विधि से संघर्षरत बालक।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये