बालोद : नौकरी लगाने के नाम पर लोगो से 5 लाख का धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफतार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
बालोद :- प्रार्थी दयाल दास पता कच्चे दफाई राजहरा ने दिनांक 18.03.17 को थाना मे एक लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि आरोपी सोम प्रकाश सार्वा के द्वारा बीएसपी में प्लाट अटेंडेट के पद पर नौकरी लगाने के नाम से 01.दयाल दास से 01 लाख रूपये 02. मनीष दास मानिक पुरी से 01 लाख रूपये एवं 03. कमल सिंग ठाकुर से 03 लाख 50 हजार रूपये कुल 05 लाख, 50,000 हजार रूपये नगद लेकर धोखा धड़ी किया है।
प्रकरण मे आरोपी कि पता साजी सतत की जा रही थी कि आरोपी घटन दिनांक से अपने सकुनत से फरार था। संसूचना के आधार पर वर्तमान में आरोपी जिला उत्तर बस्तर कांकेर के ग्राम माटवाड़ा थाना कांकेर में पिछले 04 साल से पहचान छुपाकर निवास कर रहा था कि सूचना की तस्दीक एवं आरोपी की पता साजी हेतु तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए राजहरा पुलिस को भेजकर घेरा बंदीकर आरोपी पकड़ा गया है । आरोपी को दिनांक 09.11.2020 को गिरफतार कर रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है
आरोपी को पकड़ने में थाना राजहरा के स्टाप निरीक्षक मनीष शर्मा, सउनि. धरम भुआर्य , सउनि संजीपन साहू, आरक्षक कमांक 419 कोमल साहरू आरक्षक 140 थामसन पीटर का योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये