छत्तीसगढ़

कोरबा : पिकनिक स्पाॅटों में कार, बाईक के काॅच व डिग्गी तोडकर रूपये पैसे तथा मोबाईल चोरी करने वाले 03 विधि विरूद्ध बालक चढे बालको पुलिस के हत्थे..

कोरबा :- दिनांक 13.06.2021 को प्रार्थी अपने दोस्तों अंकेश मंडल, राहुल, आकाश, नंदलाल सिंह, संजय साहू, रूपेश मंडल, विपिन मंडल के साथ पिकनिक मनाने फुटहामुड़ा झरना गये थे जिनके द्वारा अपने मोबाईल फोन और पर्स को एक्टीवा की डिक्की में रखकर करीब नीचे झरना में नहाने चले गये थे। करीब 02.30 बजे नहा कर वापस आये तो जहां पर गाड़ी खडा किये थे वहां एक्टीवा नहीं थी ईधर उधर देखे कुछ दुर में एक्टीवा दिखी। उसके सीट का लॉक टूटा हुआ था डिक्की में रखा प्रार्थी एवं दोस्तों का मोबाईल, पर्स के अंदर रखा हुआ नगदी रकम 3000 रूपये, एटीएम कार्ड 7 नग, ड्रायविंग लायसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया है तथा प्रार्थी के परिचित दीपक कुमार रमानी की कार क्रमांक CG 12 AU 6064 बलेनो के आगे और बाॅये साईड का कॉच तोड़कर अन्य दोस्तो का मोबाईल रूपये चोरी कर ले गये थे। कि रिपोर्ट पर थाना बालकोनगर में अपराध पंजीबद्ध कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीना, अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कीर्तिन राठौर तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री रामगोपाल करियारे के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा के हमराह प्र0आर0 42 पृथ्वीराज मोहंती, आरक्षक 250 गौरव चंद्रा, आर. 514 अनिल साहू, आर. 779 हरीश कुमार मरावी के टीम गठित कर, सायबर सेल कोरबा सउनि दुर्गेश राठौर, आरक्षक प्रशांत सिंह , आरक्षक डेमन ओग्रे की मदद से प्रकरण में चोरी गये मोबाईल ग्राम पतरापाली में चालू होने के लोकेशन पर रेड कार्यवाही की गई।

चोरी गई मोबाईल विधि विरूद्ध बालक के द्वारा उपयोग करते पाये जाने पर। पूछताछ करने पर अपने अन्य दो साथियों के साथ घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार किये जिनसे 13 नग मोबाईल तथा 3000 रूपये जप्त किया गया। तथा कार से चोरी किये पैसो को खर्च करना बताये है। जिन्हे गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!