अपराध : जबरदस्ती दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

जशपुर :- थाना-सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रान्तर्गत प्रार्थिया ने दिनांक 14-01-2021 को थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी रविशंकर भगत निवासी खरसोता चौकी-मनोरा थाना-सिटी कोतवाली जशपुर के द्वारा माह-जुलाई/2020 में ध्वजा पहाड़ जंगल में बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और बिना रजामंदी के अश्लील विडियो बनाकर वायरल करने के संबंध में एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया जिस पर थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 15/2021 धारा 376, 50qख) भा.द.वि. 67, 60 आई0टी0 एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर आरोपी रविशंकर भगत को उसके सकूनत में जाकर दबिश देकर हिरासत में लेकर थाना लाया गया, आरोपी द्वारा आरोप स्वीकार किया गया तथा घटना के समय अश्लील विडियो बनाने एवं अश्लील विडियो को वायरल करने में प्रयुक्त मोबाईल को दिनांक 14-01-2021 को जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया। आरोपी रविशंकर के विरूद्ध अपराध धारा का जुर्म घटित करना पाये जाने से आरोपी को दिनांक 15-01-2021 को गिरफ्तार कर दिनांक 16-01-2021 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।
आरोपी बसंत कुमार के वाट्सएप में आरोपी रविशंकर भगत उर्फ पिंटू ने पीड़िता का अलील विडियो को दिनांक 30-11-2020 को वाट्सएप से भेजा था जिसे आरोपी बसंत कुमार ने अन्य लोगों को भेजकर वायरल किया था। आरोपी बसंत कुमार
के विरूद्ध अपराध धारा का जुर्म घटित करना पाये जाने से अश्लील विडियो भेजने वाले मोबाईल फोन को सिम सहित जप्त किया गया एवं आरोपी बसंत कुमार उम्र 19वर्ष साकिन-छोटा टेम्पू चौकी-मनोरा थाना-सिटी कोतवाली जशपुर को दिनांक 03-02-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण में आरोपी को पकड़ने व कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह धुर्वे, आरक्षक पवन पैंकरा, शोभनाथ सिंह, प्रसन्न सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये