छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोरोना को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में बेड की उपलब्धता की जानकारी देने वाली वेबसाइट 2 महीने से बंद पड़ी है। कोरोना मरीजों को अस्पताल और बेड की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। कोरोना की रोकथाम के बजाय सीएम भूपेश बघेल समेत मंत्रियों का पूरा ध्यान केंद्र सरकार के खिलाफ प्रलाप करने पर केंद्रित है।