छत्तीसगढ़
महतारी वंदन योजना का पैसा आया या नहीं अभी चेक करें……….
आज 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि अंतरित की गाई। साइंस कालेज मैदान में माताओं-बहनों में योजना को लेकर अपूर्व उत्साह नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में महतारी वंदन योजना के माध्यम से हर महीने एक हजार रुपए की गारंटी दी थी। गारंटी पूरी होने का उत्साह इन महिलाओं के चेहरे पर छलक रहा है।
इस स्नेह राशि से महिलाएं अपने लिए छोटी-छोटी खुशियां खरीद सकेंगी। अपने लिए, अपने बच्चों के खर्च के लिए यह उनकी अपनी राशि होगी।
महतारी वंदन योजना का पैसा आया या नहीं चेक करने के लिए लिंक क्लिक करें https://www.hindbharatlive.com/%e0%a4%9b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc/check-now-whether-the-money-of-mahtari-vandan-yojana-has-come-or-not/