छत्तीसगढ़ में दो दिनों में अंधड़ के साथ तेज बारिश के आसार, मौसम विभाग का यलो और आरेंज अलर्ट जारी..

CG Wedather Update: आने वाले दो दिनों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ ही भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए अगले 24 घंटों के लिए यलो और 48 घंटों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इधर, बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के प्रभाव से गुरुवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदला रहा। हल्की बूंदाबांदी के साथ ही बादल छाए रहे।
प्रदेश के कई हिस्सों में छाए बादल, बूंदाबांदी भी हुई
मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। इससे बढ़ती गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत भी मिलेगी। सुबह रायपुर के दलदल सिवनी, मोवा, खरोरा के साथ ही जगदलपुर, बीजापुर, बिलासपुर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई। इसके चलते अधिकतम व न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ गई। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के प्रभाव से मौसम के मिजाज में बदलाव हुआ है। 20 मार्च तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही रहेगा।
यहां यलो व आरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए पेंड्रा रोड, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा तथा उससे लगे जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में अंधड़ चलने व बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसके साथ ही प्रदेश के कबीरधाम, राजनांदगांव, सुकमा, कांकेर, बीजापुर तथा उससे लगे जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी प्रकार अगले 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने सरगुजा, जश्ापुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, कोरबा, रायपुर, कबीरधाम, कोंडागांव, दंतेवाड़ा व राजनांदगांव के लिए यलो और सुकमा, कांकेर, बीजापुर व नारायणपुर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।
फसलों को बचाने ये उपाय करें
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि तेज अंधड़ और बारिश से बाल वाली फसलों तथा चना आदि की पकी फसलों को ज्यादा नुकसान होता है। यदि फसल पक गई है तो तुरंत भंडारण कर लें। महंगी फसलों को सुरक्षित रखने के लिए नेट या इसी तरह की किसी दूसरी चीज का उपाय करें। इसके साथ ही बिजली चमकने के दौरान घर से बाहर न निकलें।