बिलासपुर : चकरभाठा पुलिस ने आटो चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, आटो का रंग एवं नंबर प्लेट बदलकर पिछले एक वर्ष से कर रहा था संचालन…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- चकरभाठा दिनांक घटना 10.11.2019 के रात्रि मे अनुराग स्कुल के पास खड़ी माल वाहक आटो क्रमांक CG 10 AT 2440 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था प्रार्थी संदीप सिंह परिहार पिता सूर्यभान सिंह उम्र-49 वर्ष साकिन यदुनंदन नगर तिफरा बिलासपुर क रिपोर्ट पर अपराध कमांक 225/2019 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया था विवेचना दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला कि चकरभाठा बस्ती निवासी आरोपी राम कुमार उपाध्याय उक्त आटो को चोरी कर वाहन का रंग एवं नंबर प्लेट बदलकर चला रहा है
सूचना पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप के दिशा निर्देश पर श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर श्री सुनील कुमार डेविड के मार्गदर्शन पर निरीक्षक सुखनंदन पटेल के द्वारा टीम गठित कर आरोपी राम कुमार उपाध्याय को तलब कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जो कि मेमोरण्डम कथन मे उक्त आटो को चोरी करना तथा रंग व नंबर प्लेट बदलकर चलाना स्वीकार किया तथा वाहन को हेमू कालोनी चकरभाठा मे छुपाकर रखना बताया जिसके निशादेही पर उक्त आटो एवं वाहन का मुल आर.सी बुक जप्त कर आरोपी को आज दिनांक 30/12/20 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सउनि एच आर वर्मा, प्र आर 565 नजीर हुसैन,आरक्षक 256 हरवेन्द्र खुटे का महत्व पूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये