पुश्तैनी जमीन को लेकर भाई ने अपनी भाभी को उतारा मौत के घाट, हत्या का अपराध घटित कर भाग रहे आरोपी को तत्काल किया गया गिरफ्तार..
जशपुर: दोपहर लगभग 02 से 02ः30 बजे के मध्य थाना कुनकुरी क्षेत्र के ग्राम हर्राडांड़ निवासी गणेश राम चैहान उम्र 46 साल का पुष्तैनी जमीन को लेकर अपने बड़े भाई मुनेश्वर राम चैहान उम्र 48 साल एवं भाभी उम्र 45 साल से विवाद चल रहा था, विवाद बढ़ने पर मुनेश्वर राम चैहान ने घर में रखे लोहे का टंगिया से अपनी भाभी के सिर में हमला कर दिया, जिसे घायल अवस्था में ही ईलाज हेतु कुनकुरी अस्पताल लाये थे, अस्पताल पहुंचने पर उसकी मृत्यू हो गई। जाॅंच उपरांत प्रकरण में हत्या का अपराध घटित होना पाये जाने पर थाना कुनकुरी में आरोपी मुनेष्वर राम चौहान के विरूद्ध अप.क्र. 39/2024 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
महतारी वंदन योजना का पैसा आया या नहीं चेक करने के लिए लिंक क्लिक करें https://www.hindbharatlive.com/%e0%a4%9b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc/check-now-whether-the-money-of-mahtari-vandan-yojana-has-come-or-not/