बिलासपुर : बीच रोड पर खड़ा होकर बातचीत करने की बात पर गाली गलौच कर चाकू से वार करके हत्या करने के दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में..
बिलासपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर, अति पॉलिस अधीक्षक शहर, नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा के साथ सरकंडा पुलिस ने तत्काल घटना स्थल का मौका मुआयना किया. टीम तत्काल गठित की गई. एक टीम तत्काल evidence collection में लगाई गई.एक टीम साइबर टीम के साथ आसपास पूछताछ में लग गई. सिम्स में परिजनों से भी बातचीत की गई. तत्काल चश्मदीद लोगो से जानकारी के आधार पर आरोपिओ को चिन्हित किया गया.
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को आरोपी आवेश के साथ मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर बरामद किया गया,
प्रार्थी राकेश केवट पिता स्वर्गीय शनिच राम केवट उम्र 29 साल साकिन बकरा गली नंबर 3 जबड़ा पारा सरकंडा
नाम मृतक : राजेंद्र केवट पिता स्वर्गीय फर्नीचर राम केवट उम्र 27 साल
नाम आरोपी : आवेश कुरैशी पिता अरशद कुरैशी उम्र 20 साल चांटीडीह पठान मोहल्ला सरकंडा तथा एक नाबालिक(मुख्य आरोपी )