छत्तीसगढ़राजनीति

बीजेपी का घोषणा पत्र जारी pdf: लोकलुभावन घोषणाएं नहीं, फ्री बिजली, मुफ्त में राशन-गैस, एक देश एक चुनाव, जानें किसके लिए क्या वादे…

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है. इस संकल्प पत्र के जरिए पार्टी ने युवा, महिलाएं, किसान और गरीब के उत्थान पर जोर दिया है. इसमें यूनिफॉर्म सिविल कोड, गरीबों को 3 करोड़ घर, जीरो बिजली बिल और सस्ती रसोई गैस समेत कई तरह के वादे किए गए हैं. बता दें कि आज पीएम मोदी ने पार्टी मुख्यालय में घोषणा पत्र का अनावरण किया. इस दौरान पीएम मोदी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , गृह मंत्री अमित शाह और घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष, राजनाथ सिंह मौजूद रहे.

BJP के संकल्प पत्र की मुख्य बातें 

  • भारत की सभी भाषाओं में उच्च शिक्षा पर जोर होगा.
  • कई वंदे भारत ट्रेनें चलाएंगे
  • मुफ्त राशन, पानी और गैस देंगे.
  • यूनिफॉर्म सिविल कोड लाएंगे
  • 2047 तक भारत विकसित देश बनाएंगे.
  • 3 करोड़ लखपति दीदी बनाएंगे
  • बिजली बिल जीरो करने और उससे कमाई करने के लिए काम करेंगे.
  • मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जाएगा.
  • स्वनिधि योजना का दो तरह से विस्तार होगा. कर्ज की लिमिट 50 हजार से ज्यादा की जाएगी. इसे गांव-गांव तक के रेहड़ी-पटरी वालों के लिए खोला जाएगा.
  • दिव्यांगों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी.
  • ट्रांसजेंडर भी आयुष्मान योजना के दायरे में लाए जाएंगे.
  • सर्वाइकल कैंसर से मुक्ति के लिए अभियान चलाएंगे.
  • सब्जी के उत्पादन और स्टोरेज के लिए क्लस्टर बनाए जाएंगे.
  • सहकारिता से समृद्धि के रास्ते पर चलेंगे.
  • दलहन में आत्मनिर्भरता पर फोकस करेंगे.
  • ग्लोबल न्यूट्रिशन हब बनाने पर जोर देंगे.
  • किसान सम्मान निधि आगे भी जारी रहेगी.
  • एक देश एक चुनाव लागू करेंगे.
  • ECO टूरिज्म के नए सेंटर बनेंगे.
  • पेट्रोल आयात को कम करेंगे.
  • युवाओं को रोजगार पर जोर होगा.
  • नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू करेंगे.
  • मुफ्त राशन की योजना अगले 5 साल लागू रहेगी.
  • EV तकनीक बढ़ाने पर जोर होगा.
  • 70 साल के ऊपर के सारे बुजुर्ग आयुष्मान योजना के दायरे में होंगे. उन्हें 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.
  • PM आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर और बनाए जाएंगे.
  • पाइप से सस्ती रसोईं गैस घर-घर पहुंचाने के लिए काम करेंगे.

भाजपा का संकल्प पत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – modikiguarantee.bjp.org

भाजपा का संकल्प पत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – modikiguarantee.bjp.org

भाजपा का संकल्प पत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करेंmodikiguarantee.bjp.org

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!