बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने देश भर की 111 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया नित्यानंद राय उजियारपुर से चुनाव लड़ेंगे। गिरिराज सिंह बेगुसराय से, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, मंडी से कंगना रनौत, कुरूक्षेत्र से नवीन जिंदल, दुमका से सीता सोरेन, बेलगाम से जगदीश शेट्टार, चिक्काबल्लापुर से के सुधाकरन, संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान, बालासोर से प्रताप सारंगी, पुरी से संबित पात्रा, भुवनेश्वर से अपराजिता सारंगी और मेरठ से अरुण गोविल चुनाव में उतरेंगे। पीलीभीत से अपने वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है. उनकी जगह जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है