बिलासपुर : फर्जी कथित नाम पर लाखों की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार, कलेक्ट्रेट शाखा रायपुर फारेस्ट विभाग में उची पहुच बताकर लेती थी झांसे में…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- थाना तोरवा में प्रार्थी दूजराग कंवर पिता प्रहलाद सिंह कंवर 45 साल साकिन कर्मा एवं कोमल प्रसाद कश्यप पिता टीकाराग कश्यप उम्र 37 साल साकिन गढवट थाना रतनपुर एवं अजय कश्यप पिता विष्णु प्रसाद कश्यप निवासी का थाना सीपत एवं सुकृति सिदार निवासी कटघरी के द्धारा लिखित आवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्तुत किया कि सुरेखा वर्मा नामक महिला अपने आप को फारेस्ट विभाग में उची पहुंच बताकर विभिन्न पदों पर नौकरी लगाने के नाम पर उक्त आवेदकों से कमशः 125000रू ,110000रू, 150000रू. 125000रू कुल 5 लाख 10 हजार रूपये लेकर नौकरी नही लगाने और न ही रकम वापस किये, उक्त शिकायत पत्र की जांच गंभीरता से किया जाकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त हुआ जिस पर आरोपिया सुरेखा वर्मा के विरूद्ध अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपिया के मोबाईल नम्बर का कॉल डिटेल प्रभारी साईबर सेल से प्राप्त करने पर आरोपी मोबाईल धारक का नाम में भिन्नता पाया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमेश वरैया के मार्गदर्शन में साईवर टीम एवं तोरवा पुलिस संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आरोपिया सुरेखा वर्मा नामक महिला को अभिरक्षा में लेकर कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिलासपुर के समक्ष मामले के प्रार्थी एवं उक्त शिकायतकर्ताओं से पहाचान कराया गया जो आरोपिया को सुरेखा वर्मा होना पहचान किये । आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक परिवेश तिवारी, निरी. कलीम खान, उप निरीक्षक मनोज नायक, सहा.उप निरी. भरत लाल राठौर, आरक्षक तदबीर,नवीन एक्का,मनोज बघेल का विशेष योगदान रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये