बिलासपुर : शातीर महिला चोर चढ़ी सरकंडा पुलिस के हत्थे, जिस घर में करती थी काम वहीं दिया घटना को अंजाम….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- थाना सरकंडा के अपक्र-491/21 धारा 454,380 भादवि के प्रकरण में प्रार्थीया प्रियंका आनंद निवासी राजकिशोर नगर शनि मंदिर के पीछे सरकंडा द्वारा दिनांक 3004-2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी बड़ी बहन के साथ राज किशोर नगर में रहती है दिनांक 01.04.2021 को मै अपने गले का चैन एवं लाकेट तथा एक मोबाईल सैमसंग गैलेक्सी J2 को रखकर वासरूम नहाने के लिए गई थी जिसे आलमारी के दराज में उतार कर रख दी थी की करीब आधा घण्टा बाद आकर देखी तो उक्त मोबाईल व सोने का चैन तथा लाकेट उस स्थान पर नही था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था पुरे परिवार कोरोना पाजिटीव हो जाने से
दिनांक 30-04-2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व चोरी का अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता द्वारा घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल , अति0 पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं न0पु0अधी0 सरकंडा श्रीमती निमिषा पाण्डेय को अवगत कराकर तथा कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश प्राप्त कर टीम बनाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी किया गया ,विवेचना के दौरान टीम को घर में झाडू पोंछा करने वाली नौकरानी पर संदेह हुआ जिससे पुलिस टीम द्वारा घर में झाडू पोंछा करने वाली नौकरानी लखनी धुरी से पुछताछ किये जो पहले घटना से इंकार करती रही बारीकी से पुछताछ करने पर वह चोरी का अपराध करना स्वीकार की है आरोपिया के पास से चोरी गया सोने की चैन एवं लाकेट जप्त किया गया है जिसका वजन करीब साडे तीन तोला व कीमती करीब 150000 रूपये है आरोपिया लखनी धुरी को गिरप्तार कर जाकर आरोपिया को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है एवं लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये