बिलासपुर : शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को सिरगिटटी पुलिस ने रिपोर्ट पश्चात महज 06 घण्टों में आरोपी को लिया हिरासत में
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- प्रार्थीया द्वारा थाना सिरगिटटी उपस्थित आकर थाना प्रभारी सिरगिटटी के नाम पर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी शादी आज से करीबन 18-19 वर्षों पूर्व उडीसा में हुई थी मेरे पति मुझसे मारपीट करता था तथा उसी दौरान मेरे परिचय इमलीपारा बिलासपुर निवासी विष्णु पटेल से हुआ जो मुझे शादी करूंगा कहकर मेरे साथ पति पत्नि की तरह संबंध बनाया। जब मैं शादी करने की बात करने लगी तब मुझे मारपीट करने लगा जिससे आपस में अगस्त सन् 2020 में एक दुसरे से अलग हो गये थे उसके बावजूद भी दिनांक 19.04.2021 को प्रात: 05.00 बजे मेरे घर सिरगिट्टी आकर मुझे शारीरिक संबंध बनाने के लिये पकडने लगा जब मैं नवरात्रि उपवास हूँ और तुम्हारा मेरा एक दुसरे में अलग हो गये है तो शारीरिक संबंध नही बनाउँगी कहकर मना की तब मेरा बायां हाथ पकड कर मरोडते हुये मेरे गर्दन पकड कर जमीन में गिरा कर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया और शादी भी नही करूंगा, जाओं जो करना कर लो कहते चला गया।
कि रिपोर्ट पर थाना सिरगिटटी में उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उक्त घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया जिनके निर्देशन पर थाना सिरगिटटी के द्वारा तत्काल थाना से टीम गठित कर आरोपी के गिरफ्तारी हेतु खोजबीन शुरू की गई एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर उसके घर से हिरासत लेकर थाना लाये एवं घटना के संबंध में पुछताछ किया जो प्रार्थीया द्वारा दर्ज कराये गये रिपोर्ट के घटनाक्रम को सही होना बताया जिसे गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को देकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह, उपनिरीक्षक जीवन जायसवाल सहायक , सीता साहू, महिला आरक्षक योगिता कैव्यर्त एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये